You are currently viewing 2 Line Love Shayari In Hindi

2 Line Love Shayari In Hindi

किसी से प्यार का इजहार करना हो या दूरी में छुपे गम का, खूबसूरत दो लाइन शायरी काम आ ही जाती हैं। यह शायरी छोटी होने के बाद भी काम बड़े-बड़े करती है। इनके साथ आपकी फीलिंग दूसरे के दिल में आसानी से उतर जाएंगी। अपना प्यार जताने का समय आ गया है तो 110 खास तरह से लिखी गईं दो लाइन शायरी आप भी आजमा लीजिए। यह हिंदी शायरी दो लाइन शब्दों में आपके मन को उनके सामने रख देंगी।

100+ खूबसूरत दो लाइन शायरी: 2 Line Love Shayari In Hindi

सलीके से पेश कहां आने देती समझदारी मुझे, वरना पैदाइस शरारती है मेरी
बड़े होते जाओ तो समझदारी ही दुश्मन भी बनती जाती है।

जो कभी अलविदा कह कर गये थे, वो आज अजीज बन कर आ रहे हैं
जब समय अच्छा होता है तो लोग आपके खास बनने ही लगते हैं।

महसूस ये होता हैं जीने के लिए, पहले से ज्यादा जरूरत हैं आपकी
जिसको प्यार करें उसकी जरूरत हमेशा बनी रहे, वही अच्छा है।

जीने का मजा तो सबके साथ आता है, अकेले तो सिर्फ जिंदगी गुजारी जाती है
जिंदगी जीने के लिए कोई साथी तो होना ही चाहिए

उम्मीदें नहीं थीं उसकी, जो हकीकत में हुआ है
जिसके बारे में सोचा न हो, वो हो जाए तो दिक्कत तो होती ही है।

मैं तो फिर भी वहीं हूं, वो, वो नहीं कुछ और हो गया
लोग बदल जाते हैं, यह स्वीकार करना जरूरी है।

100+ खूबसूरत दो लाइन शायरी: 2 Line Love Shayari In Hindi

सरहदें तोड़ के आ जाती है किसी पंछी की तरह, ये तेरी याद है जो बंटती नहीं मुल्कों की तरह
यादें बंटनी नहीं चाहिए, याद रखिए।

फालतू के दिखावे से दूर हूं, तभी तो सादगी के लिए मशहूर हूं
जो दिखावा नहीं करता है, उसे लोग बेवकूफ़ भी समझ लेते हैं।

जैसे तारों के बिना आसमान अधूरा, हमारी जिंदगी का सफर आपके बिना नहीं है पूरा
आसमान और तारों जैसा साथ ही तो होना चाहिए।

पसंद नहीं बारिश उनको, मकान जिनके कच्चे हैं
कच्चे मकान जीवन के कई बुरे दौर दिखाता है।

हम उनसे खफा क्या हुए, उसने तो हमारे हर निशान को मिटा दिया
कुछ लोग तुरंत ही दूसरों को भूल जाते हैं।

100+ खूबसूरत दो लाइन शायरी: 2 Line Love Shayari In Hindi

इश्क की गलियों में लापता ना हो जनाब, गलियों का क्या भरोसा कब कहां मुड़ जाए
इश्क में खोने का भी अपना मजा होता है।

तुम साथ रहो दिल में धड़कन की जगह, फिर जिंदगी को सांसों की जरूरत कहां है
वो साथ हों तो जिंदगी में सांसों की जरूरत है भी कहां।

हरकतें हीं बचकाना लगती हैं साहब, व्यवहार तो बचपन से समझदारी का रहा है
जो समझदारी से काम लेते हैं, उन्हें लोग अक्सर बेकार समझ लेते हैं।

कोई शख्स बहुत उदास है तेरे जाने के बाद, अगर हो सके तो लौट आना किसी बहाने के बाद
जब किसी से माफी मांगनी हो तो, यही शायरी सही रहेगी।

अनजाने में आपको रुला दिया हमने, ऐ खुदा, नादानी में कैसा गुनाह किया हमने
आपकी वजह से वो रो दी हैं तो माफी तो मांगनी ही पड़ेगी।

जब भी दुखी होते हैं आप, इन आंखों से आंसू निकल जाते हैं अपने आप
कोई अपना रोए तो आपके आंसू निकलना तो तय है।

100+ खूबसूरत दो लाइन शायरी: 2 Line Love Shayari In Hindi

हमें गम के सागर से निकालने की, कोशिश ना कीजिए खुद ही डूब जाओगे
जब गम बहुत ज्यादा हो तब कोई उसको समझ नहीं पाता है।

मेरे सनम तुम चाहे कयामत तक रखना अपना गुस्सा, मरते दम तक हम भी माफी मांगते रहेंगे
आपकी गलती है तो आखिरी दम तक माफी मांगना तो बनता है।

हर पल, हर मिनट, तुम पर ही मरता हूं, क्यों हो खफा, एक तुमसे ही प्यार करता हूं
जिससे प्यार करते हैं, उसे आपकी फीलिंग तो पता ही होनी चाहिए।

हम से तुम गुस्सा रहो, इस बात में कहां दम है,माफी मांगने से भी ना मानो, क्या इतना प्यार कम है
प्यार में नाराज होना तो आम सी बात है।

तुम्हारे पास होने में सुकून बहुत मिलता है, तुमसे दूर होकर मैंने यही जाना है
जो सुकून उसके पास मिलता है, वो कहीं और कहां मिल सकता है।

100+ खूबसूरत दो लाइन शायरी: 2 Line Love Shayari In Hindi

सिर झुका कर बैठा हूं, गलती की सजा तो दे, मगर मेरी जान, अपने मुंह से मुझे आवाज तो दे
वो आपसे बात करती रहें, यही तो सबसे जरूरी है।

एक तेरा नाम रहे ज़ुबान पर जैसे चांद रहता है आसमां पर
आसमां हमेशा अपनी जगह रहेगा और उनका नाम भी।

तुम खूबसूरत हो, जानती हो, हम तारीफ ना करें, तो क्या करें
उनको पता होता है कि आप उनसे ज्यादा हसीन किसी को नहीं मांगते हैं।

तुम हकीकत नहीं हो हसरत हो,जो मिले ख्वाब में वही दौलत हो
उनका मिलना दौलत मिलने जैसा ही है

हमें लिखनी है उन पर एक पूरी किताब, उनकी तारीफें चंद लफ्जों में हमसे बयां नहीं होंगी
उनसे इतनी मोहब्बत हो जाए तो किताब लिखने का मन करता ही है।

कौन सी बात है तुममें ऐसी जो ​मुझे तुम इतने अच्छे लगते हो
इतनी सी लाइन आपके दिल का हाल बता देगी।

100+ खूबसूरत दो लाइन शायरी: 2 Line Love Shayari In Hindi

जिनसे मोहब्बत की जाती है ​उनकी इज्जत मोहब्बत से भी ज्यादा की जाती है
जिनसे प्यार करते हैं उन्हें मोहब्बत ही नहीं इज्जत भी देते हैं।

हजारों गुलाब हैं महफिल में पर मेरे वाला गुलाब सबसे खूबसूरत है
वो आपका गुलाब हैं उन्हें बताना तो पड़ेगा ही।

कोई अपना रिश्ता पूछे तो बता देना ​2 दिलों में एक जान बसती है हमारी
दो दिल में एक जान वाला प्यार ही असली प्यार होता है।

समझ में आया लोग चांद को खूबसूरत क्यों कहते हैं,शायद मेरी तरह वो भी उसमें तुम्हारी ही झलक देखते होंगे
उनकी झलक चांद से कम भी तो नहीं।

किस लिए देखती हो आइना, तुम तो खुदा से भी ज्यादा खूबसूरत हो
आपको वो खुदा से भी ज्यादा खूबसूरत लगेंगी ही।

  • मेरी  2 Line Love Shayari In Hindi को पढ़ने के लिए अपना कीमती समय देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। आशा है कि यह पोस्ट दूसरों की तरह ही दिलचस्प होगी। आप सभी का आभार यहाँ आपको  कई और विषयों पर Love Shayari in Hindi मिलेंगे।