2 Line Shayari : अक्सर देखा जाता है, हम या आप सोशल मीडिया पर अच्छी-अच्छी शायरियों कोट्स या स्टेटस की तलाश में इंटरनेट पर यहाँ वहां घूमते रहते हैं। लेकिन फिर भी हमें अपनी चाहत के अनुसार सटीक और सही कंटेंट नहीं पाता है। हर साइट में बस आपको कॉपी शायरियां ही देखने को मिलती है।
लेकिन हमारी साइट में आपके लिए एकदम यूनिक और ट्रेंडिंग 2 लाइन शायरी की बेहतरीन पोस्ट लिखी गयी है। इसमें सभी शायरियां दिल छू देने वाली है एक बार अपना समय देकर यहाँ पर लिखी 2 Line love shayari in hindi, 2 Line shayari in hindi on life शायरियों को जरूर पढ़े।
2 Line shayari
इश्क की गलियां छोड़ दी हमने भी
क्योंकि यहां हर गली में
एक्सीडेंट की संभावना अधिक है..!!
चाँदनी रातें और तारों की चमक,
हर दर्द को भुला देती है, खुशियों की धमक।
साला हम दिखाते रहेंगे शराफत
और एक छपरी आकर
हमारी मोहब्बत को भगा के ले गया..!!
भले ही अंदाज के ऊंचे हो मगर
दो कौड़ी का कायदा है तुम्हारा
अपना फायदा देखकर बात करने वालों से
दूर रहने में ही फायदा है हमारा..!!
क्यों कर रहे हो अब इतनी नफरत
मैं वही हूं जिसे तुम जान बोलते थे..!!
दरिंदगी हमे मत बता जालिम
मौत के लिए दुआ मांगे
हमने ऐसे सितम हसकर जीए है..!!
पहले भी खुद पर यकीन था आज भी यकीन है
मुझे फर्क नहीं पड़ता जनाब
कौन कितना बेहतरीन है..!!
मत छोड़ो हमें साहब
हम टूटे हुए लोग हैं
बीन बातों को छोड़ने लगते हैं..!!
उम्र हो चली है तेरी याद में जीते जीते
तेरी खेर ओ खबर मिलती
तो जवा हो जाते..!!
ना भौतिक सुख की इच्छा ना चाहिए
मुझे ऐसो आराम
बस प्रभु इतनी कृपा रखना
जपते रहूं राधा राधा नाम..!!
भूली बिसरी धुंधली सी कहानी हो गई
मेरी आंखों में कुछ तस्वीरें पानी हो गई है..!!
मेरा दिल भी कमाल करता है
उसे खबर नहीं और इसे सबर नहीं..!!
पल पल मन में मुस्कुराने की आदत होने लगी है
लगता है मोहतरमा से हमें भी मोहब्बत होने लगी है..!!
अश्क बहते है रोज तुम्हे याद करने के वास्ते
जाने क्यों अलग हो गए हम दोनो प्रेमियों के रास्ते..!!
अपनों के लिए प्रेम बातो में नहीं दिल में होता है
और गुस्सा दिल में नहीं सिर्फ बातो में होता है..!!
दिनभर कामयाबी के पीछे भागने
दौड़ने के बाद
घर वापसी का रास्ता भी सुकून देता है..!!
यह जो मचलती हुई तुम्हारी चाल है
इस पर जरा काबू रखो
दीवानों का इससे बुरा हाल है..!!
2 Line shayari in hindi
एक रिश्ते को बनाने के लिए सालो की
मेहनत लग जाती है
तोड़ने का क्या है एक सेकंड में तोड़ दो..!!
दुखों का पहाड़ मुझ पर टूटने लगा है
क्योंकि मेरा खास शख्स
अब मुझसे रूठने लगा है..!!
जरा सी नौटंकी जरा सी नादान है तू
लेकिन यह भी सच है मेरी जान है तू..!!
छोड़कर जमाना और यह दुनियादारी
हम तुम पर मरते हैं
हमें कभी छोड़ना मत
हम तुमसे बेहद मोहब्बत करते हैं..!!
खामोशी का दर्द भी बड़ा मीठा होता है
घाव होते हैं बहुत पर निशान एक भी नहीं ..!!
कुछ लोगों को धोखे ऐसे मिलते हैं
जैसे किसी को दुआएं मिले..!!
करूं जो बंद आंखें तो तेरे होने का एहसास है
मेरी हर मंजिल को जाना तुम्हारी तलाश है..!!
जितना बचाओ कांच है टूट ही जाते हैं
कुछ लोगों के साथ रिश्ते
समय के साथ छूट ही जाते हैं..!!
उसके लिए मैं खास नहीं
जिसको समझा था मोहब्बत में खुदा
वो मेरे पास नहीं..!!
तेरी हर तारीफ मेरी आंखों के नजराने हैं
देख तेरे किरदार के हम कितने दीवाने हैं..!!
2 Line love shayari
इश्क की गलियों में लापता ना हो जनाब
गलियों का क्या भरोसा कब कहां मुड़ जाए..!!
जीने का मजा तो सबके साथ आता है
अकेले तो सिर्फ जिंदगी गुजारी जाती है..!!
हम उनसे खफा क्या हुए
उसने तो हमारे हर निशान को मिटा दिया..!!
हमें गम के सागर से निकालने की
कोशिश ना कीजिए खुद ही डूब जाओगे..!!
हमारी सच्ची मोहब्बत कुछ ऐसे टूट गई
एक छोटी सी गलतफहमी
और वो हमसे रूठ गई..!!
हमसे ना पूछो किसी का पता हम तो खुद
लापता है उनके इश्क की गलियों में..!!
खुदगर्ज हुआ करते थे कभी जो
अब जमाने के रंगों में ना जाने कहां खो गए..!!
बैठे हो गुमसुम नहीं कोई जज्बात है
तुम कहो या ना कहो पर कुछ तो बात है..!!
2 Line love shayari in hindi
सोच रहा हूं क्या लिखूं उनके बारे में
महताब कहता हूं जिसे रात के अंधियारे में..!!
तुम्हारी बेरुखी मुझे बहुत दर्द देती है
ऐसा लगता है कोई अपना
धीरे-धीरे बिछड़ रहा है..!!
साथी कहने को तो बहुत हैं पर आज
जब आंसू आए तो खुद को तन्हा पाया..!!
तुम्हारा साथ मेरे दर्द की दवा है
बस यूं ही रात की तन्हाई में
मेरे दिल में बस जाया करो..!!
यादों के सहारे जी तो लेते हैं
पर जिनकी यादें हैं उनके बिना जीना
मुश्किल होता है..!!
तेरी तलाश में हर महफिल में बदनाम हुआ हूं
तेरी गलियों में आज भी दिन भर
इंतजार करता हूं..!!
खुश रहना सीखो मेरे दोस्तों
क्योंकि टेंशन लेने से
परेशानी कभी खत्म नहीं होती..!!
छोड़ दो हमें यु न मारो रोज रोज
मोहब्बत ही तो की थी
कोनसा गुनाह किया है मैंने..!!
जमाने की सोचने लगोगे
तो अपने रिश्तों को खोने लगोगे..!!
मर्द अपनी पसंदीदा औरत का
झूठा पानी बड़े शोक से पिता है..!!
मेरी 2 Line Shayari को पढ़ने के लिए अपना कीमती समय देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। आशा है कि यह पोस्ट दूसरों की तरह ही दिलचस्प होगी। आप सभी का आभार यहाँ आपको कई और विषयों पर mahadev quotes hindi और dard bhari shayari मिलेंगे।