You are currently viewing Latest 2 line shayari in hindi love

Latest 2 line shayari in hindi love

हेलो नमस्कार दोस्तों आज हम आपके लिए कुछ मजेदार 2 line shayari in hindi love लेकर आए हैं जिसे आप फेसबुक व्हाट्सएप इंस्टाग्राम आदि पर शेयर कर सकते हैं | यह बहुत ही खास शायरी है जिसे हम आपके लिए चुन चुन कर निकले है | अगर आप यह शायरी अपना स्टेटस में डालते हैं तो आपको एक पॉजिटिव प्यार का अनुभव होगा

कौन कहता हैं दिल सिर्फ शीने में होता हैं
तेरा नाम लिखू तब मेरी उंगलियां भी धड़कती हैं !!

वह एक जादू से बनी थी
जिसे केवल मैं ही देख सकता था।

76 + Unique And Latest 2 line shayari in hindi love

जब से मैं तुमसे मिला हूं
कोई और सोचने लायक नहीं है।

लोगों के समंदर में
मेरी आंखें हमेशा तुम्हें ढूंढती है।

76 + Unique And Latest 2 line shayari in hindi love

मुझे कई बार प्यार हुआ है
लेकिन हमेशा तुम्हारे साथ ही हुआ है।

हर लड़की को एक अच्छे लड़के की जरूरत होती है
क्या मैं तुम्हारा वही लड़का बन सकता हूँ।

76 + Unique And Latest 2 line shayari in hindi love

जब जब सुनु तेरी आवाज़ दिल से इज़हार हो जाता है
देखु तुझे जब भी मुझको तुझसे प्यार हो जाता है।

प्यार एक बच्चे की तरह है
इसे धीरे से संभालने की जरूरत है।

76 + Unique And Latest 2 line shayari in hindi love

गम बिछड़ने का नहीं करते खानाबदोश
वो तो वीराने बसाने का हुनर जानते हैं।।

76 + Unique And Latest 2 line shayari in hindi love

अकेले बैठोगे तो मसले जकड लेंगे
Jra सा वक़्त sahi दोस्तों के नाम करो।।

76 + Unique And Latest 2 line shayari in hindi love

नाकामियों ने और भी सरकश बना दिया
इतने हुए जलील, की खुददार हो गए।।

76 + Unique And Latest 2 line shayari in hindi love
76 + Unique And Latest 2 line shayari in hindi love

शिकायतों की भी इज्ज़त हैं
हर किसी से नहीं कि जाती !

मेरी एक ही जान है !
और वो भी बहुत ज्यादा शैतान है !

76 + Unique And Latest 2 line shayari in hindi love

काश तू मेरे साथ इतनी ही
मोहब्त निभा दे में रुठुं और तू मना ले !!

76 + Unique And Latest 2 line shayari in hindi love

दोस्तो प्यार में डूब कर देखो अलग ही
नजारा हैं इस प्यार भरी दुनिया में एक नाम हमारा भी हैं !!

76 + Unique And Latest 2 line shayari in hindi love

सुनो जब तुम हँसती हो न
तब और भी प्यारी लगती हो !

76 + Unique And Latest 2 line shayari in hindi love

मोहब्बत तो हमेशा तुझी से रहेगी
चाहे तुम नाराज रहो चाहे नजर अंदाज करो ।

मेरी  2 line shayari in hindi love को पढ़ने के लिए अपना कीमती समय देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। आशा है कि यह पोस्ट दूसरों की तरह ही दिलचस्प होगी। आप सभी का आभार यहाँ आपको कई और विषयों पर hindi best shayari for love और love shayari in hindi 2 line मिलेंगे।