The Power of Love: Best Hindi Shayari
दोस्तो, आपके सामने सर्वश्रेष्ठ प्रेम शायरी हैं. अपने प्यार को अपने करीब लाने के लिए ये शायरी सबसे प्रभावी हैं। Hindi love shayari सबसे अच्छा तरीका है जिसके द्वारा हम अपने प्यार को अपने करीब ले आते हैं जब हमें अपने लवर को प्रेरित करना होता है।
हमारे द्वारा प्रस्तुत की गई सर्वश्रेष्ठ Love Shayari आपके प्यार को और अधिक करीब ले जाएगी क्योंकि हमने इन्हें बहुत सी भावनाओं का अनुभव करते हुए लिखा है, और हम जानते हैं कि आपको इन प्रेम शायरी की बहुत जरूरत है. आप इन प्रेम शायरी को सोशल मीडिया पर भी शेयर कर सकते हैं। हमने सुंदर चित्रों के साथ इन्हें प्रस्तुत किया है।
Top Love Shayari in Hindi 2 Lines to Express Your Feelings
मेरे लफ्ज़ फ़ीके पड़ गए तेरी अदा के सामने,
मैं तुझे ख़ुदा कह गया अपने ख़ुदा के सामने।
प्यार जो सचमुच में प्यार होता है,
जीवन में केवल एक बार होता है,
निगाहों के मिलते ही दिल मिल जाये,
ऐसा ज़िंदगी में केवल एक बार होता है..
मैं ख्वाहिश बन जाऊं और तू रूह की तलब,
बस यूं ही जी लेंगे दोनो मोहब्बत बनकर।
जब से देखा है तेरी आँखो मे झाँक कर,
कोई भी आईना अच्छा नही लगता,
तेरी मोहब्बत मे ऐसे हुए है दीवाने,
तुम्हे कोई और देखे तो अच्छा नही लगता…!!!
तू चाँद हैं,
तेरे साथ ढलना चाहता हूँ,
तेरी जिंदगी का,
सबसे खूबसूरत पल बनना चाहता हूँ..
Best Love Shayari for Your Beloved
खुलता नहीं है हाल किसी पर कहे बग़ैर,
पर दिल की जान लेते हैं दिलबर कहे बग़ैर।
सिर्फ एक बार आओ मेरे दिल में अपनी मोहब्बत देखने
फिर लौटने का इरादा हम तुमपे छोड़ेंगे
एक दूसरे को समझना भी पड़ता है ,
सिर्फ़ हाथ पकड़ लेना मोहब्बत नहीं है ..!!🥀
एक दूसरे को समझना भी पड़ता है ,
सिर्फ़ हाथ पकड़ लेना मोहब्बत नहीं है ..!!🥀
बहुत खूबसूरत वो रातें होती है ,
जब तुमसे दिल की बातें होती है..!!💕
Most Trending 2 Line Shayari in Hindi Love
छोटी सी बात है ,
मेरी हर ख़ुशी तेरे साथ है .. !!💕
तू साथ है ,
तो ख़ुशिया लाख है ..!!💖
8 अरब वाली दुनियाँ में ,
एक तुमसे ही तो इश्क़ है..!!💕
किसी का हाँथ तभी पकड़ना जब ,
आप उसका साथ निभा सकते हो..!!💞
उस बक्त बहोत ज़्यादा याद आने लगती है
तुम्हारी, जब मेरी तुमसे बात नहीं होती..!!🥀
Emotional Shayari Collection for Love in Hindi
तुम्हारा तो पता नहीं लेकिन मेरा दिल,
बहोत तरसता बात करने के लिए..!!❤️
एक तुम ही हो जिसका massage या call ,
नहीं आने पर हमें घबराहट महसूस होती है..!!💔
कभी उदास मत हुआ करो आप मैं हूँ ना,
हर परिस्थिति में आपका साथ देने के लिए..!!🥀
Time लगेगा तो भी चलेगा,
लेकिन मेरी jaan मुझे इंतज़ार सिर्फ़ तुम्हारा है..!!💞
नसीब वालों को मिलता है ऐसा हमसफ़र ,
जो दूर रहकर भी भरोसा ना तोड़े .!!💕
Love Hindi Shayari to Express Your Feelings
कहने में तो मेरा दिल एक है लेकिन
जिसको दिल दिया वो हजारी में एक है
मोहब्बत में तेरी हम
कुछ ऐसा कर जायेंगे,
संग तेरे हम जिए न जिए,
बिन तेरे जरूर मर जायेंगे
तड़प के देख किसी की चाहत में,
तो पता चले कि इन्तजार क्या होता हैं,
यूँ मिल जाए अगर कोई बिना तड़प के,
तो कैसे पता चले कि प्यार क्या होता हैं
अपनी कलम से
दिल से दिल तक की बात करते हो;
सीधे सीधे कह क्यों नहीं देते
हम से प्यार करते हो!
अपनी सांसों में महकता पाया है तुझे,
हर खवाब मे बुलाया है तुझे,
क्यू न करे याद तुझ को,
जब खुदा ने हमारे लिए बनाया है तुझे.
Top Romantic Hindi Shayari for Love Birds
तुमसे शुरू और तुमपर खतम,
मेरा गुस्सा और मेरा प्यार…!

इश्क है या इबादत, अब कुछ समझ नहीं आता,
एक खूबसूरत ख्याल हो तुम जो दिल से नही जाता…!

दिल के रिश्ते किस्मत से बनते है,
वरना मुलाकात तो हजारों से होती है…!!!

किसी ने मुझसे पूछा के तेरा अपना कोन है,
मैने कहा वक्त अच्छा तो सब अपने वरना कोई नही…!

तू पूछ लेना सुबह से, ना यकीन हो तो शाम से,
ये दिल धड़कता है सिर्फ तेरे नाम से…!
Trending Hindi Shayari on Love That Will Melt Your Heart

वो एक मासूम शख्स लाखों में है ,
मेरे सारे ख़्वाब जिसकी आँखो में है ..!!💞

तुम्हारीं एक झलक के लिए तरस जाते है ,
ख़ुशनसीब है वो लोग जी तुम्हें रोज़ देखते है ..!!.💖

हम तुम्हें खोना नहीं चाहते ,और तुम्हारे
सिवा किसी और का होना भी नहीं चाहते ..!!🥀

कोई कितना भी अच्छा क्यों न हो ,
मुझे तो सिर्फ़ तुम चाहिए ..!!💖

सारी दुनिया देख ली मैंने,
तुमसे अच्छा कोई नहीं मिला मुझे ..!!❣️
Most Popular Hindi Love Shayari for Every Romantic

मर्द चाहे कितना भी बहादुर क्यू ना हो ,
अपनी मनपसंद औरत को खोने से डरता है ..!!.💕

हम दिखावा नहीं करते लेकिन,
प्यार बहुत करते है आपसे ..!!💞

तुम्हें पाना मेरा मंज़िल नहीं है ,
मेरी जान तुम्हें सारी उम्र देखना मेरा ख़्वाब है ..!!❣️

महोब्बत का तरीक़ा सबसे जुदा रखा है ,
ज़िक्र हर बात में है तेरा मगर नाम छुपा रखा है ..!!❤️

आज कल रातों में नींद कम ,
तुम्हारी याद ज़्यादा आती है ..!!💖
Elevate Your Relationship with Touching Hindi Shayari

डगमगाता हुआ कदम भी संभल जाता है ,
जब दुख में हमसफ़र सहारा बन जाता है ..!!💞

हाथ सही से पकड़ ना जान तुमाहरे साथ ,
ज़िंदगी पार करनी है सड़क नहीं ..!!💖

रिश्ता कोई भी हो मन से होना ,
चाहिए मतलब से नहीं ..!!❣️

तुम्हें पाने की चाहत नहीं उतनी,
जितना तुम्हें खोने का डर लगा रहता है ..!!🥀

कुछ यूँ हूँ चलेगा तेरा मेरा रिश्ता उम्र भर ,
मिल गई तो बातें लंबी ना मिले तो यादें लंबी ..!!💕
Soulful Hindi Love Shayari to Brighten Your Romance

दुख की शाम हो या सुख की सवेरा ,
सब कुछ क़बूल है अगर साथ हो तेरा ..!!💞

जुड़े सबसे है हम ,
पर डूबे सिर्फ़ तुझमें है ..!!❤️

एक चेहरा अगर दिल में बस जाए ,तो
उस से लाख हसीन मिले फ़र्क़ नहीं पड़ता ..!!!💖

मुझे सिर्फ़ दो चीज चाहिए ,
तुम और तुम्हारा साथ ..!!!💞

एक तुम ही हो जिसका Message या Call ,
नहीं आने पर हेम घबराहट होती है ..!!!🥀