You are currently viewing Best Sad Shayari on Love

Best Sad Shayari on Love

दोस्तों आज हम आपके सामने 100 से भी ज्यादा Sad Shayari on Love लेकर प्रस्तुर हुए हैं, जो लोग शायरी पढ़ने का शौक रखते हैं उनके लिए हमने sad shayari hindi का पूरा कलेक्शन बनाया है |

अक्सर Sad Shayari की आवयसकता उन लोगो को होती है जिसका दिल टूट जाये या किसी महत्वपूर्ण पहलु में नाकामी हाथ लग जाये, ऐसे लोग Best Sad Shayari in Hindi के जरिये अपने दुःख को दुशरो के सामने बयां करते हैं और उन्हें Social Media, WhatsApp Status और किताबो में लिखना पसंद करते हैं. हम आपके सामने NEW और Unique सैड शायरी प्रस्तुर करने जा रहे हैं.

सुना है कोई है नही तुम्हारे पास मन बहलाने को,
कहो तो भेज दू अपना दिल फिर से दुखाने को…!

Best Sad Shayari on Love | 100+ सैड शायरी इन हिंदी

किस मोहब्बत की बात करते हो दोस्त,
वो, जिसको दौलत खरीद लेती है…!

Best Sad Shayari on Love | 100+ सैड शायरी इन हिंदी

तुम्हे तो जिंदगी का हर दुःख बताया था,
तुम्हारा तो हक नही बनता था दुख देने का…!

Best Sad Shayari on Love | 100+ सैड शायरी इन हिंदी

नखरे तो हम मरने के बाद भी करेंगे,
तुम जमीन पर चलोगे और हम कंधो पर…!

मर जाता हु जब ये सोचता हु,
मैं तेरे बगैर ही जी लिया…!

शहर ज़ालिमों का है साहब, जरा संभल कर चलना,
यहां सीने से लगाकर, लोग दिल निकाल लेते है…!

काश तू पूछे मुझसे मेरा हाल-ए-दिल,
मैं तुझे भी रुला दू तेरे सितम सुना सुना कर…!

Best Sad Shayari on Love | 100+ सैड शायरी इन हिंदी

मुहब्बत की दुनिया में आया तो पता चला,
हर वो शख्स तन्हा है जिसने वफा की….!

कैसे भुला देते है लोग तेरी खुदाई को या रब,
मुझसे तो तेरा एक सख्श भुलाया ना गया…!

नींद में भी गिरते है मेरी आंखों से आसू,
तुम ख्वाब में भी मेरा हाथ छोड़ देते हो…!

अपना बनाकर फिर कुछ दिनों में बेगाना कर दिया,
भर गया दिल तो मजबूरी का बहाना कर दिया…!

Best Sad Shayari on Love | 100+ सैड शायरी इन हिंदी

उसकी तस्वीर खो गई मुझसे,
haaye वही gallery की रौनक थी…!

इतने जालिम ना बनो कुछ तो रहम करो,
तुमपे मरते है तो क्या मार ही डालोगे…!

मेरी  Sad Shayari Hindi को पढ़ने के लिए अपना कीमती समय देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। आशा है कि यह पोस्ट दूसरों की तरह ही दिलचस्प होगी। आप सभी का आभार यहाँ आपको कई और विषयों पर sad love shayari in hindi और zindagi sad shayari मिलेंगे।