You are currently viewing Dosti Shayari Funny

Dosti Shayari Funny

जिंदगी जीने का नाम है लेकिन, इसे जीना कोई आसान बात नहीं है। दुख, दर्द, संघर्ष, रोना और हंसना सब जिंदगी का एक हिस्सा है। परेशानियों से भरी इस जिंदगी को अगर हंस कर जी लिया जाए तो शायद कुछ गलत नहीं होगा। 

प्यार, दोस्ती, रिश्ते में कई बार ऐसे एक्सपीरियंस मिल जाते हैं। जिन्हें सोचकर या तो खूब हंसी आती है या तो फिर खूब रोना आता है। लेकिन, आप चिंता मत कीजिए आज हम आपको हंसाने के लिए 100 से dosti shayari funny लाएं हैं। जिन्हें पढ़कर आप लोटपोट हो जाएंगे। 

100+ Best Dosti Shayari Funny: मजेदार फनी शायरी हिंदी में

रात को चुकंदर खाए थे बेहिसाब, सुबह उठे तो हो गया पेट खराब
कहते हैं कि उतना ही खाओ जितना आपका पेट पचा पाए।

लड़के का पेट और घर का गेट हमेशा बड़ा होना चाहिए
कहते हैं जो व्यक्ति अमीर होता है उसके शौक भी बड़े होते हैं। इसकी पहचान उनके बढ़े हुए पेट से और उनके घर के गेट से पता चलता है।

नहीं बनना चाहते अब्बू, तो प्यार में बेकाबू होने से बचें
कई लोग ऐसे होते हैं जो एक नहीं बल्कि कई लड़कियों को अपना दिल दे बैठते हैं। इसलिए हमेशा प्यार में खुद को बहने से रोक लें नहीं तो बहुत पछतावा होग।

100+ Best Dosti Shayari Funny: मजेदार फनी शायरी हिंदी में

नशा है शराब का, लेकिन कटेगा आपका
शराब का नशा सच्चा होता है लेकिन, आज के जमाने में सच्चा प्यार ढूंढना बहुत मेहनत का काम है। जिसमें आपको कभी भी धोखा मिल सकता है। 

आग से बनती है राख, मेरे दोस्तों के पास नहीं है दिमाग
जिंदगी में कुछ दोस्त तो ऐसे होते हैं जो अपने कम दिमाग के लिए ग्रुप में मशहूर होते हैं। उन्हें जितना समझा लिया जाए लेकिन, उनकी समझ में कुछ नहीं आता।

नहीं आता मुझपर प्यार, अक्ल से पैदल हो क्या, हर बात पर मुंह बनाती हो छोटी बच्ची हो 
कई बार रिश्तों में ढेर सारा प्यार दिखाने के बाद सामने वाले को समझ नहीं आता है।

100+ Best Dosti Shayari Funny: मजेदार फनी शायरी हिंदी में

मिल्क को कहते हैं दूध, कर्ड को कहते है दही मेरे सिवा तुम्हारे दिल में कोई और तो नहीं
जनाब, देख लीजिएगा कि जिसके पीछे आप घूमे जा रहे हैं कहीं वह किसी और को तो नहीं चाह रहा।

लड़कियों से रखो दूरी, नहीं तो बना देगी तुमको दिल- दिमाग का रोगी
कहते हैं कि लड़कियों से जितना दूर रहो उतना अच्छा है क्योंकि एक बार प्यार की में पड़ गए तो सब गवा बैठोगे।

कम मैसेज करो नहीं तो हो जाओगे ब्लॉक, कहीं इश्क की में आग में जलकर राख ना हो जाओ
कभी-कभी खुद को कंट्रोल में रखना चाहिए। क्योंकि, ज्यादा प्यार दिखाना हानिकारक हो सकता है।

100+ Best Dosti Shayari Funny: मजेदार फनी शायरी हिंदी में

इश्क में कह रही थी फन्नाह होने को, मैंने भी कह दिया अपना गंदा मुंह लेकर दफा हो जाने को
इश्क में डिमांड बढ़ने पर अक्सर प्यार होने लगता है। इसलिए देखकर ऐसा करें।

नहीं हैं हम किसी के बेबी शोना, हम तो हैं अपने मां बाप की बिगड़ी हुई संतान
मां-बाप अपने बच्चे की असलियत जानते हैं। दूसरों पर खूब प्यार लुटाने वालों की नियत पता चलती है।

खा रहा है बहुत भाव, तो लात मारकर दफा करो
जब लोग आपके अच्छे होने का फायदा उठाने लगे तो उन्हें जाने दें।

100+ Best Dosti Shayari Funny: मजेदार फनी शायरी हिंदी में

मोहब्बत का अंजाम है बहुत बुरा, नहीं आये यकीन तो सुन लो सौदा खरा खरा
जरूरी नहीं है कि हर किसी को प्यार मिलता है। कभी-कभी रिश्ते में दिल को चोट भी लगती है। 

लोग हंसते और रोते हैं, लेकिन सुखी वहीं हैं जो दो पैग लगाकर सोते हैं
अक्सर लोग अपने गम को भूला देने के लिए शराब का इस्तेमाल करते हैं

मेरी  Dosti Shayari Funny  को पढ़ने के लिए अपना कीमती समय देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। आशा है कि यह पोस्ट दूसरों की तरह ही दिलचस्प होगी। आप सभी का आभार यहाँ आपको कई और विषयों पर Dosti Shayari और dosti good morning shayari मिलेंगे।