आपके पास कहने को तो बहुत कुछ होता है लेकिन, उसे समझने वाला कोई नहीं होता है। ऐसे में अधिकतर लोग अपने दर्द को पी जाते हैं। वह डरते हैं कि कहीं ये जमाना उनके हालतों का मजाक ना बना डाले। वहीं कुछ लोग अपने दर्द को शब्दों का रूप दे देते हैं।
मैं शायर तो नहीं…जी हां कुछ लोग शायर होते नहीं है मगर हालत उन्हें बना देते हैं। वक्त के मारे लोग अपने दर्द को बयां करने के लिए इसका सहारा लेते हैं। जिसमें वह अपनी स्थिति को शब्दों में डालकर उन्हें बखूबी जाहिर करते हैं। हम आपके लिए ऐसी ही कुछ सैड शायरी (sad shayari) लेके आये हैं जिनसे आप अपना दिल-ऐ-हाल बयाँ कर पाएंगे।
बेशक तुम चेहरा मुझसे बेहतर ढूंढ लो, मगर मुझ जैसा दिल ढूंढने में नाकामयाब रहोगे
कभी-कभी लोग चेहरे के सामने अच्छे दिल की कदर करना भूल जाते हैं। लेकिन, यह बिल्कुल सच है कि जो बात एक अच्छे दिल में होती है वह किसी खूबसूरत चेहरे में नहीं होती है।
आजकल उसे नहीं होती मेरी कमी महसूस, शायद उसकी जिंदगी में आ गया है कोई और महबूब
प्यार अगर सच्चा ना हो तो कोई भी आपकी जगह ले सकता है। ऐसे में प्यार में किए गए वादे भी काम नहीं आते हैं।
वो हमें चाहे ऐसा तो जरूरी नहीं, इश्क के बदले इश्क ही मिले ये भी कहीं लिखा नहीं
एकतरफा प्यार के बारे में तो हम सबने सुना है। कभी-कभी ऐसा जरूरी नहीं है कि जिसे आप चाहें वह भी आपको चाहे। इसलिए इश्क में हर चीज के लिए तैयार रहें।
इश्क के दर्द को वो क्या समझे, जिन्होंने बस हमारे सब्र का इस्तेमाल किया हो
कभी-कभी रिश्ते में हमारे सब्र का फायदा उठा लिया जाता है। इससे बेहतर रिश्ते में खुलकर अपनी बात रखें।
खुशी-गम भी हमसे मुंह फेरे है, बस चेहरे पर झूठी मुस्कान लिए घूम रहे हैं
अक्सर जो लोग खूब हंसते हैं उसके पीछे वह अपना दर्द छुपा रहे होते हैं। वह लोगों के बीच खुद के दर्द को भूलने की कोशिश करते हैं।
ना वो समझ पाए, ना हम उसे समझा पाए, दिल की बात कहने से पहले ही हम जुदा हो गए
अगर आप किसी को पसंद करते हैं तो अपनी भावनाओं को समय रहते बोल दीजिए। बेशक उसका नतीजा कुछ भी हो।
इश्क के दर्द में आंखे हो गईं नम, वो बेदर्द ना समझ पाया इस दिल का गम
यह सैड शायरी (sad shayari) हमें समझाती है कि जरूरी नहीं हर प्यार करने वालों को उनकी मंजिल मिली। इसलिए प्यार के इस खेल में हर बात के लिए खुद को तैयार रखें।
सच्चा प्यार क्या जाने धोखेबाज, जो अपनी गलती भी दूसरी के सिर मढ़ दें
अक्सर हम देखते हैं कि रिश्ता खत्म होने के बाद एक शख्स ऐसा होता है जो अपनी सारी गलतियां अपने पार्टनर के ऊपर थोप देता है। ताकि उसकी छवि खराब हो जाए।
ढूंढ लोगो मुझसे बेहतर चेहरा लेकिन, मुझ जैसा दिल कैस ढूंढोगे
चेहरे की खूबसूरती उम्र के साथ ढल जाती है लेकिन, दिल में जो अच्छाई है वह कभी खत्म नहीं होती है।
सुना है आजकल उन्हें मेरी कमी नही खलती है, शायद किसी और ने मेरी जगह ले ली है
जब किसी की जिंदगी में कोई और आ जाता है तो वह अपनों को भूल जाता है। यह स्वाभाविक भी है। इसलिए हर परिस्थिति के लिए तैयार रहें।
बड़ा बेदर्द है ये जमाना, दिल दुखा कर वो आसानी से जो सो गया
आजकल के जमाने में किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता है कि किस ने किस को कितना दुख पहुंचाया है।
वो सोचते हैं कि हम उसे भूल गए लेकिन, बर्बाद को भूला पाना मुश्किल है
कभी-कभी लोगों को लगता है कि उनके दिए दर्द को आसानी से भूला दिया जाएगा। लेकिन कुछ दर्द कभी नहीं भरते हैं।
दर्द से तड़प उठा था दिल, जब पता चला कि ये मुलाकात का आखिरी दिन है
किसी के लिए अलग होना आसान नहीं होता है। बहुत सारी बातें और यादों को पीछे छोड़ आगे चलना पड़ता है।
मतलब की चाहत है साहब, दिल भर जाएगा तो कोई और आ जाएगा
आज का जमाना केवल मतलब का है। फिर चाहे वो मोहब्बत ही क्यों ना हो।
अकेला जीना सीख लीजिए, मोहब्बत कितनी भी सच्ची क्यों ना हो साथ छोड़ देती है।
प्यार जरूरी नहीं पूरी जिंदगी साथ रहे। जीवन का कड़वा सच यही है कि हम सबको अकेले ही रहना है।
किस बात की मुझे मिल रही है सजा, किससे पूछें मेरी तो तकदीर भी खामोश है
कभी-कभी हमें ना चाहते हुए भी बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। हालांकि वह हमारे कर्मों का फल होता है। इसलिए अपने कर्म पर ध्यान दें।
जिस बात पर वो मारते थे, उसे ही कहने में हमने देरी कर दी
हमारे दिल में जो भी हो उसे बोल देना चाहिए। सही समय के इंतजार में अक्सर हम वो कहने का मौका ही छोड़ देते हैं।
उसने दिल लगाना था किसी और से, और हमें धोखेबाज साबित कर दिया
अक्सर ऐसे लोगों से हम टकरा जाते हैं जो प्यार में भी बहुत चालकियां करते हैं। अक्सर वह खुद को सही बताकर दूसरों को गलत ठहराते हैं।
क्या लिखूं मैं अपनी जिंदगी पर, जो खुद अपने मजाक पर हंस रही है
जिंदगी में वही होना है जो होना है। इसलिए कभी भी किसी को दोष ना
जो नहीं होता किस्मत में, उससे ये जिंदगी मिलाती क्यूं है?
अक्सर हम देखते हैं कि हमारा दिल हमेशा ऐसे ही शख्स से जुड़ता है जो हमारा नहीं हो सकता है।
कुछ कहने को है नहीं, बस दर्द बचा है सहने को
कभी-कभी हमारे पास परिस्थितियों पर रोने के अलावा कोई और विकल्प नहीं होता है।
वो बिछड़ गए हमसे, शायद हम ही रिश्ता नहीं निभा पाए
रिश्ता टूट जाने के बाद कुछ लोग खुद को ही कसूरवार समझते हैं। ऐसा लगता है कि वह रिश्ते को सही से संभाल नहीं पाए।
आंसू तो सही से बहा नहीं पाए, दिल का हाल क्या बयां करें
दर्द कभी-कभी इतना होता है कि हम उसे बता भी नहीं पाते हैं और खुद ही घुट-घुटकर मरते रहते हैं।
दर्द बन गई है ये जिंदगी, लगता है दफन हो गई है ये जिंदगी
जिंदगी कभी-कभी बोझ लगने लगती है। जिसे हम कभी खुलकर जी भी नहीं पाते हैं।
जो सबसे खास होते हैं, वही सबसे कम पास होते हैं
जिन लोगों को आप अपना समझते हैं। दरअसल उनकी असली पहचान वक्त के साथ होती है।
सबकी किस्मत में ईश्वर ने लिख दी मोहब्बत, हमारी बारी आई तो स्याही ही खत्म हो गई
दुनियाभर में कई ऐसे लोग हैं जो हमेशा प्यार के लिए ही तरसते रह जाते हैं।
नाराज है मेरी जिंदगी खुशियों से, बस प्यार की मोहताज है मेरी जिंदगी
जिंदगी में प्यार हो तो ऐसा लगता है जैसे मानो सबकुछ हो। सब अच्छा लगने लगता है।
कुछ दिनों तक थी आंखों में गलतफहमी, वहीं आंखें आज आंसू से भरी हैं
प्यार एक ऐसा नशा है जिसमें खोकर सबकुछ हसीन लगता है। लेकिन फिर खत्म होने के बाद यही प्यार बर्बादी का कारण बनता है।
दर्द से भरी है मेरी किताब, महफिल भी हंस लेता हूं दिखावे के लिए
जो शख्स हमेशा हंसता हुआ नजर आता है जरूरी नहीं उसे कोई गम ना हो। अक्सर वह अपनी हंसी के पीछे बहुत सारे राज छुपाकर रखता है।
उसे था ही नहीं डर मुझे खोने का, वो क्या अफसोस करेगा मेरे ना होने का
रिश्ते में रहते हुए आपको पता चल जाता है कि आपकी क्या अहमियत है। इसलिए बेहतर है कि वक्त रहते हुए आप उसे रिश्ते से दूर चले जाएं।
दे गई वो इतने जख्म, जिनका कोई मरहम नहीं है
अपने प्यार से जुदा होने का दर्द ही बहुत खौफनाक होता है। उस दर्द को ना तो कोई समझ पाता है और ना ही उसे कोई कम कर पाता है।
जिंदगी की राहों पर बस बेबसी मिली, जब भी इस जमाने से हमें बेशुमार खुशियां मिली।
कहते हैं ना ज्यादा खुश होने से नजर लग जाती है। इसलिए अपनी खुशियों को बुरी नजर वालों से बचाकर रखें।
मुस्कुरा रही हूं जमाने के लिए, अंदर तो खामोशी का समंदर है
अक्सर हम अपने गमों को छुपाने के लिए हंसते रहते हैं लेकिन अंदर से हम बिल्कुल दुखी होते हैं।
जिनके लिए हम हंसी भूल गए, वही हमें रुलाकर चले गए
जरूरी नहीं है कि जितना हम गैरों को अपना समझाते हैं वह भी हमें अपना ही समझे। इसलिए हमेशा खुद को बचाकर चलें।
ना वो अपना था ना उसका प्यार, बस दिल ही नहीं मान पाया कि ये सब सपना था
हम रिश्तों पर बहुत सारी भावनाएं लगा देती हैं। जो वक्त साथ गलत लगने लगती है।
धोखा खाकर भी हम अब तक जिंदा हैं, अपनी हरकतों पर हम बहुत शर्मिंदा हैं
प्यार में कभी-कभी हम इतना खो जाते हैं कि हम खुद को ही भूल जाते हैं और बहुत गलतियां करने लगते हैं। जिसका पछतावा हमें बाद में होता है।
दिखावा करने वालों को बेशुमार प्यार मिला, दिल लगा लेने वालों को बस धोखा ही मिला
अच्छाई सबको पसंद नहीं आती है। सब किस्मत का खेल है। कभी-कभी कबार बहुत कुछ करने के बाद भी हाथ में कुछ नहीं आता है।
बहुत आसानी से कह दिया उसने भूला देने को, कमबख्त इन सांसों का क्या करूं
बहुत मुश्किल हो जाता है कि किसी अपने से दूर हो जाना। क्योंकि उनसे तो अलग हो जाते हैं लेकिन उनकी यादें कभी साथ नहीं छोड़ती।
अपनेपन का नाकाब पहने हुए हैं लोग, असली कौन है ये तो वक्त ही बताएगा
खुद का काम निकालने के लिए लोग दिल लगाने का भी झूठा नाटकर लकरने लगे हैं। इसलिए सभंल कर रहें
जो किस्मत में नहीं था लकीरों ने उनसे मिलाया, हजारों खुशियां देने के बाद खूब रुलाया
हर किसी को उनका प्यार नसीब नहीं होता है। फिर जो जिंदगी दर्द देती है उसका एहसास भी काफी खौफनाक है।
मेरी Sad Shayari को पढ़ने के लिए अपना कीमती समय देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। आशा है कि यह पोस्ट दूसरों की तरह ही दिलचस्प होगी। आप सभी का आभार यहाँ आपको कई और विषयों पर romantic love shayari मिलेंगे।