You are currently viewing Breakup Shayari | ब्रेकअप शायरी पढ़ते ही रोना आ जाएगा

Breakup Shayari | ब्रेकअप शायरी पढ़ते ही रोना आ जाएगा

Breakup Shayari Hindi : दोस्तों आजकल रिलेशनशिप में अक्सर हमारा पार्टनर हमसे ब्रेकअप कर लेता है। तब हम अपनी अहमियत उसे समझाने के लिए गूगल पर दुख भरे स्टेटस शायरी सर्च करते हैं। तो इसी को ध्यान में रखते हुए,

मैंने आज की पोस्ट ब्रेकअप शायरी को बेहतरीन तरीके से खास आपके लिए डिजाइन किया है। तो आप इसे पढ़िए और अपने धोखेबाज पार्टनर के साथ शेयर कीजिए।

Breakup shayari

तू जिंदगी में नहीं ख्वाबों में है मेरे
तेरी याद में होते हैं मेरे रोज सवेरे..!!

तेरे बिना हर रात है बेहद तन्हाई
न जाने किसकी लग गई
हमारे रिश्ते को दुहाई..!!

Breakup Shayari | ब्रेकअप शायरी पढ़ते ही रोना आ जाएगा 2025

तेरी बातों में छुपा था मेरी खुशी का राज
तेरे जाने के बाद दफन हो गया
खुशी का वो कल और आज..!!

तेरे होने से रोशन थी रातें मेरी
तेरा जाना मेरी जिंदगी में अंधेरा कर गया..!!

Breakup Shayari | ब्रेकअप शायरी पढ़ते ही रोना आ जाएगा 2025

बेवफा इस दुनिया में बेवफाई का मेला है
सच्चा प्यार करने वाला यहां हमेशा अकेला है..!!

आज की दुनिया में हमेशा ऐसा होता है
लॉयल रहने वाला इंसान हमेशा रोता है..!!

New Breakup Shayari Hindi

Breakup Shayari | ब्रेकअप शायरी पढ़ते ही रोना आ जाएगा 2025

कपड़ों की तरह हो गया है किरदार
तुम्हारा आज एक तो कल दूसरा..!!

अखबार के जैसे बन गई है जिंदगी
हर रोज नई-नई तकलीफ देती है..!!

Breakup Shayari | ब्रेकअप शायरी पढ़ते ही रोना आ जाएगा 2025

वह कहते थे हम बस तुम्हारे हैं
वक्त खराब क्या हुआ उन्होंने तो
हमें पहचाने से भी इंकार कर दिया..!!

झूठी तेरी दलीले झूठा तेरा प्यार है
तू इंसान नहीं हैवान है..!!

Breakup Shayari | ब्रेकअप शायरी पढ़ते ही रोना आ जाएगा 2025

जिसे सबसे बढ़कर माना अपना था
वह अपना नहीं सिर्फ एक सपना था..!!

Breakup Shayari in Hindi

Breakup Shayari | ब्रेकअप शायरी पढ़ते ही रोना आ जाएगा 2025

प्यार मोहब्बत खुद खुशी का एक धंधा है
मानो जैसे अपना ही शरीर अपना ही कंधा है..!!

तेरी यादों के सहारे जीना तो सीख लिया
मगर मुस्कुराना हमें आज भी नहीं आया..!!

Breakup Shayari | ब्रेकअप शायरी पढ़ते ही रोना आ जाएगा 2025

मेरे हर दर्द का एक तू ही मरहम है
जो तू पास नहीं है तो खुशी में भी गम है..!!

हकीकत पता चली तो समझ आया
तो लोग उसके बारे में सच ही कहते थे..!!

Breakup Shayari | ब्रेकअप शायरी पढ़ते ही रोना आ जाएगा 2025

जिक्र तुम्हारा मेरी जिंदगी से कभी जाएगा नहीं
चाहे कोई कितना भी खास हो तेरी जगह आएगा नहीं..!!

वह एक शख्स नहीं पूरी कायनात थी मेरी
पर अब वह किसी और की जिंदगी रोशन कर रही है..!!

मेरी  instagram shayari को पढ़ने के लिए अपना कीमती समय देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। आशा है कि यह पोस्ट दूसरों की तरह ही दिलचस्प होगी। आप सभी का आभार यहाँ आपको कई और विषयों पर  Facebook Shayari और  Instagram DP मिलेंगे।