You are currently viewing Dosti Good Morning Shayari

Dosti Good Morning Shayari

कहते हैं सुबह सभी के लिए कई नई उम्मीदें लेकर आती है। रात कैसी भी गई हो लेकिन, सुबह सभी के लिए खास होती है। सुबह की शुरुआत अगर आप किसी दुआ देकर और दूसरों के चेहरों पर मुस्कान लाकर करें तो ये और भी खास हो जाती है। आज के जमाना फोन है। ऐसे में बेशक आप अपने करीबियों से कितने भी दूर क्यों ना हों लेकिन आप उनसे जुड़े रहते हैं।

फोन के जरिए आप अपने करीबियों को खास मैसेज देकर आप अपने दिन की शुरूआत कर सकते हैं। सुबह की शुरूआत अगर दुआ और ढेर सारी मुस्कान दूसरों को देकर हो, तो दिन और भी अच्छा जाता है। यहां आपको 110 Dosti Good Morning Shayari दी गई हैं। जिन्हें आप भेजकर अपनों को स्पेशल महसूस करवा सकते हैं।  

100+ Best Dosti Good Morning Shayari in Hindi: खूबसूरत गुड मॉर्निंग शायरी

समझनी है जिंदगी तो पीछे देखो, जीनी है जिंदगी तो आगे देखो
जिंदगी को जीना चाहते हैं तो बीते वक्त में किए गए कामों से सबक लें और आगे बढ़कर जिंदगी को जिएं

दोस्ती का रिश्ता होता है अनमोल कहना, रोज सवेरे मुस्कारते हुए मुझे गुड मार्मिंग कहना
दोस्ती का जो रिश्ता होता है वह बहुत प्यारा होता है। जिंदगी एक अच्छे दोस्त के साथ आसानी से गुजर जाती है।

हर दुआ में हम तुम्हें याद करते हैं, गुड मार्निंग कहकर बस तुझसे ही शुरूआत करते हैं
अपने खास की सलामती की दुआ करते हुए सुबह की शुरूआत करना बहुत अच्छा लगता है।

100+ Best Dosti Good Morning Shayari in Hindi: खूबसूरत गुड मॉर्निंग शायरी

सूरज की रोशनी के साथ आई हमें आपकी याद, हमारा साथ यूं ही बना रहे बस यही है भगवान से आस
रिश्तों लंबे समय तक चलते रहे तो अच्छा लगता है। इसलिए रोज सुबह भगवान से यही मांगे।

कलियां खिली तो आई हमें तुम्हारी याद, लो भेज दिया हमने सुबह के साथ अपने दिल का हाल
रिश्तों में मिलने और बात करनी की तड़प बनी रहती है।

ताजा हवा और फूलों जैसी महक तुम्हारी जिंदगी में बनी रहे, यूं ही तुम्हारी आंखों खुशियां झलकती रहें
आपके किसी खास के लिए हमेशा दिल से यही दुआ निकलती है कि वह हमेशा खुश रहे।

100+ Best Dosti Good Morning Shayari in Hindi: खूबसूरत गुड मॉर्निंग शायरी

पूरब में सूरज का डेरा हो गया, उठो जी जल्दी सवेरा हो गया
सुबह प्यार से हो तो दिन बहुत अच्छा निकल जाता है।

दुख जिंदगी का एक हिस्सा है, जो विश्वास के साथ करे इसका सामना वही असली हिम्मतवाला है ‘Good Morning’
जिंदगी में बहुत उतार-चढ़ाव आते हैं इसलिए हमें हमेशा हिम्मत रखकर इनका सामना करना चाहिए।

जुंबा पर भगवान ना नाम हमेशा रहे ये जरूरी नहीं, बस इंसान इंसान के काम आए इस बड़ा वरदान कोई नहीं
कलयुग के जमाने में इंसानियत खत्म होती जा रही है। ऐसे में बेशक किसी इंसान की मदद करने की कोशिश करें।

100+ Best Dosti Good Morning Shayari in Hindi: खूबसूरत गुड मॉर्निंग शायरी

खूबसूरत चाय के साथ सुबह की शुरूआत करना चाहता हूं, नए दोस्त बनाकर तुम्हारे करीब आना चाहता हूं
जिंदगी में अच्छी चाय और दोस्तों के अलावा क्या चाहिए।

आने लगी मुझे तेरी याद, तो बस उठा जोड़ लिए प्रभु के सामने तेरे लिए हाथ
सुबह की शुरुआत अपने खास लोगों के लिए दुआ करके करो।

100+ Best Dosti Good Morning Shayari in Hindi: खूबसूरत गुड मॉर्निंग शायरी

नई सुबह बहुत कुछ लाती है नया, यूं ही बना रहे हमारा रिश्ता भगवान से है यही दुआ
हर दिन कुछ नया लाती है। जो आपको बहुत कुछ नया सीखाती है।

सुबह की पहली किरण आ गई, लो बहुत सारी दुआओं के साथ हमने भी संदेश भेज दिया
सुबह की शुरूआत अगर दुआओं से हो तो दिन बन जाता है। 

हर सुबह हो तेरी सुहानी, आए तेरे चेहरे पर इतनी मुस्कान की दुनिया हो जाए तेरी दीवानी
चेहरे पर मुस्कान बनी रहे तो गम भी भूलाए जा सकते हैं।

100+ Best Dosti Good Morning Shayari in Hindi: खूबसूरत गुड मॉर्निंग शायरी

उठ जाओ दोस्तों सूरज निकलने लगा, अब सपने सच करने का वक्त होने लगा
हर दिन नई शुरूआत का होता है। जो ढेर सारे सपनों को पूरा करने की उम्मीद लाती है। 

कदर करो उन लोगों की जो मुसीबत में देते हैं साथ, यूं ही भेजते रहिए अपना भरपूर प्यार
हमेशा उन लोगों की कदर करें जो आपके मुश्किल वक्त में आपके साथ रहते हैं। 

सुबह-शाम मुस्कुराते रहो तुम, जिससे मिलो उसे अपना बनाते रहो
लोगों के दिलों में छाप छोड़ देना बहुत बड़ी बात होती है। इसलिए मिलते वक्त अपना स्वभाव अच्छा रखें। ताकि सालों तक लोग आपको याद रखें

मेरी  Dosti Good Morning Shayari  को पढ़ने के लिए अपना कीमती समय देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। आशा है कि यह पोस्ट दूसरों की तरह ही दिलचस्प होगी। आप सभी का आभार यहाँ आपको कई और विषयों पर Dosti Shayari और beautiful dosti shayari मिलेंगे।