Dosti Shayari In Hindi: हेल्लो एंड वेलकम. आपकी अपनी साईट Your Quote Center पर आप सभी दोस्तों का तहे दिल से स्वागत है. यह पोस्ट ख़ास सच्चे दोस्तों पर लिखी गई है. यह Dosti Shayari In Hindi With Images का कलेक्शन आपको बेहद पसंद आने वाला है.
सच्चा दोस्त और सच्चा प्यार मिलना बेहद मुश्किल है. ख़ास कर आज के जमाने में सच्चे दोस्तों और प्यार की उम्मीद रखना मुश्किल है. क्योंकि हर कोई अपने स्वार्थ के लिए आपके साथ होता है.
इस भाग दौड़ भरी जिंदगी ने में अलग कर दिया,
कभी एक ही थाली में खाना खाते थे हम दोनों दोस्त!
ये दोस्ती का बंधन भी कितना प्यारी होता है,
अगर मिल जाए तो बातें लम्बी और बिछड़ जाए तो यादें लंबी!
बनाए रखना दोस्ती का वादा,
हमेशा मुस्कान बनी रहे तेरा चेहरा!
दोस्ती में दोस्त, दोस्त का खुदा होता है,
मेहसूस तब होता है जब वो जुदा होता है!
मैंने तो सिर्फ थोडा सा वक्त माँगा था,
पर उन्होंने ने तो पूरी जिंदगी ही दे दी!
दोस्तो दोस्ती की है तो दोस्ती को निभाना,
दोस्ती जिन्दा रहती है जमाने में यह जमाने को दिखाना!
दोस्त वो होते हैं जिनके साथ सारी दुनिया भुला दी जाती है,
आँखों में खुशियों की बरसात लाने वाले पल याद आते हैं!
ऐ दोस्त अब क्या लिखू तेरी तारीफ़ में,
बड़ा खास है तू मेरी जिंदगी में!
तेरी हंसी मेरी जिंदगी की रौशनी,
तू है मेरी दोस्ती की सबसे खास कहानी!
दुनिया में दोस्त बहुत मिलेंगे दोस्ती उन सभी से कर लेना ,
मगर दो पल तन्हा मिले तो याद हमें भी कर लेना!
दोस्त से ज्यादा ना कोईं उलझ़ता है,
ना दोस्त से ज्यादा कोईं समझ़ता हैं!
तेरी मेरी दोस्ती इतनी खास हो,
की दुनिया कहे काश ऐसा दोस्त मेरे पास हो!
तुझे अपनी कीमत का अंदाज़ा न होगा,
पर तुझे पाकर इस जहां में सबसे खुशनसीब हम होंगे!
चेहरे पर हंसी, दिल में प्यार,
तेरी दोस्ती बनी है हमारी जिंदगी का अहम भाग!
साथी बनकर चलते हैं हम,
हर मोड़ पर एक दूसरे को संभालते हैं,
खुशियों में बाँटते हैं खुशियाँ, गमों में साथ निभाते हैं!
तेरी दोस्ती के लिए अपना दिल तोड़ सकता हूँ,
लेकिन अपने दिल के लिए तेरी दोस्ती नहीं तोड़ सकता!
दम नहीं किसी में की मिटा सके हमारी दोस्ती को,
जंग तलवारों को लगता है जिगरी यार को नहीं!
ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे कभी,
बनी रहे रिश्तों की ये प्यारी निशानी!
क्या हुआ याद आती है आनी भी चाहिए,
तभी तो तुम्हे पता चलेगा यादों में तड़पना और मरना क्या होता हैं!
भाई मेरी हिम्मत है, मेरा वो सहारा है,
वो अपना मुझे मेरी जान से भी प्यारा है!
पैसा जरूरतें पूरी कर सकता है,
पर एक दोस्त की कमी नही!
कितनी छोटी सी दुनिया है मेरी,
एक मै हूँ और एक दोस्ती तेरी!
दोस्तो मुहब्बत का इजहार किसी से हम न करेंगे,
दूर रहूँ या पास रहूँ पर तेरे ही रहेंगे!
दोस्त वही है जो तकलीफों में भी हँसी बिखेरता है,
अपनी खुशियों से कहीं ज्यादा दोस्तों की खुशियों को महत्व देता है!
चाहे जो भी हो, हम रहेंगे एक साथ,
ये दोस्ती हमारी कभी नहीं होगी फासला!
एक ताबीज़ हमारी गहरी दोस्ती को चाहिए,
जरा सी दिखी नहीं कि नज़र लगने लगती हैं!
दिल से दिल मिला हम बने एक दूजे के लिए,
बिना कहे सब कुछ कहा हम बने सच्चे यारों के लिए!
मेरे रोने पर रोता है और मेरे हसने पर हस्ता है,
वो कोई और नहीं मेरा जिगरी दोस्त होता है!
मेरी Dosti Shayari In Hindi को पढ़ने के लिए अपना कीमती समय देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। आशा है कि यह पोस्ट दूसरों की तरह ही दिलचस्प होगी। आप सभी का आभार यहाँ आपको कई और विषयों पर Dosti Shayari मिलेंगे।