Emotional Shayari in Hindi इमोशनल से भरी शायरी

दोस्तों आज इस पोस्ट में हम Emotional Shayari पढ़ने वाले हैं जो किसी व्यक्ति की भावनाओ, दर्द, और सच्चाई को बयान करती हैं जब हमारे साथ किसी प्रकार का धोका फरेब या ज़िन्दगी में कुछ अच्छा नहीं चल रहा होता है तो शायरी हमारे दिल को सुकून देती है इमोशनल शायरी हिंदी भासा में सबसे लोकप्रिय है और यह किसी भी व्यक्ति की निजी भावनाओ से जुड़ सकती है

इमोशनल शायरी हमारे बहुत काम आ सकता है हम इसे अपने व्हाट्सप्प स्टेटस और अन्य बड़े सोशल मीडिया प्लॅटफॉरम जैसे इंस्टाग्राम आदि पर शेयर करके लोगो तक अपनी मन की बातो को बड़ी ही सरलता से पोहोचा सकते हैं. हम आपके सामने अबतक की सबसे अच्छी Emotional Shayari in Hindi पेश करने जा रहे हैं

Emotional Shayari

तेरे जाने के बाद हर पल दुःख में बिताया है
तूने मुझे मरने से भी ज्यादा सताया है..!!
वफा की उम्मीद करे भी तो किससे करे जनाब
जो अपना था वो तो सपना बनकर
रह गया ..!!
कभी-कभी जवाब ना मिलने पर
सवाल बदलने पड़ते हैं..!!

कभी-कभी जवाब ना मिलने पर
सवाल बदलने पड़ते हैं..!!

मुझे बारिश में रोकर बहुत खुशी मिलती है
क्योंकि रोने में बादल भी मेरा साथ देते हैं..!!
हम ही शक्ल और अकल से बेकार थे
हमारे जैसे तो उसके पास हजार थे..!!
उम्मीद क्या रखूं तुझे किसी और से
पाने की एक तू ही थी मेरी
और तूने भी कोई कसर नहीं
छोड़ी मुझे गिराने की..!!

Emotional Shayari in Hindi

जमाने का दस्तूर देख उदास क्यों होता है
है दिल कुछ दर्द सहने पड़ते हैं
अपने समझ कर..!!
मैंने अपनी हद में तुम्हें बेहद चाहा
पर फिर भी मैं हार गया..!!

मैंने अपनी हद में तुम्हें बेहद चाहा
पर फिर भी मैं हार गया..!!

ढूंढते रह जाओगे जमाने में
अगर मैं गया तेरे शमियाने से..!!

ढूंढते रह जाओगे जमाने में
अगर मैं गया तेरे शमियाने से..!!

अभी इनका करता हूं कभी इकरार करता हूं
क्या करूं प्यार जो करता हूं..!!

Sad Emotional Shayari

मैं खुद घायल हूं तेरे ही जख्म से
आखिर कब तक हम तुम्हें संभाले..!!
देखा जाए तो जिनका मैं कुछ भी नहीं
वह मेरे सब कुछ है..!!

Final Words on Emotional Shayari

मेरी Emotional शायरी को पढ़ने के लिए अपना कीमती समय देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। आशा है कि यह पोस्ट दूसरों की तरह ही दिलचस्प होगी। आप सभी का आभार यहाँ आपको कई और विषयों पर हिंदी प्रेम शायरी hindi love shayari और sad dp मिलेंगे।