जन्मदिन की बधाई देने का बेहतरीन तरीका ये हो सकता है कि अपने करीबियों को सरप्राइज दिया जाए। उन्हें ऐसा कोई गिफ्ट दे दिया जाए जिसे वो ताउम्र भूल न पाएं, या फिर ये तोहफा उन्हें इतना पसंद आए कि वो इसे भूल ही न पाएं।
लेकिन पसंद आने की बात करें तो जो एक बात सामने वाले के दिल को छू जाएगी वो हैं आपकी भावनाएं, जिन्हें आप शायरी के रूप में उनके सामने रख सकते हैं। ये शायरी आपको ढूंढनी नहीं हैं बल्कि आपके लिए हम ये ढूंढ लाएं हैं। 110 शायरी जो जन्मदिन पर किसी का भी दिल जीत लें, यहां रहीं-
नसीब और ऊंचे हो तुम्हारे,सबका प्यार यूं ही मिलता रहे तुम्हें, दुआ है रब से हर सफलता मिले तुम्हें, जन्मदिन बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
उनका नसीब ऊंचा हो ये कामना जरूर कीजिए।
तोहफा मैं तुझे आज मेरा दिल ही देता हूं, ये हसीन मोका गवाना नहीं चाहता हूं, अपने दिल की बात तुम्हारे सामने बतलाता हूं और तुम्हारे जन्मदिन की शुभकामनाएं देता हूं
उनको अपना दिल आज तोहफे में दे ही दीजिए।
फूलों ने अमृत का जाम भेजा है, सूरज ने गगन से सलाम भेजा है, मुबारक हो आपको आपका जन्मदिन,तहे-दिल से हमने ये पैगाम भेजा है
आप तहे दिल से उन्हें प्यार का पैगाम भेजिए और जन्मदिन की मुबारकबाद भी।
जिंदगी का हर पल सुख दे आपको, दिन का हर लम्हा ख़ुशी दे आपको,जहां गम की हवा छू के भी ना गुजरे,खुदा वो जिंदगी दे आपको,जन्मदिन की बधाई हो!
गम उन्हें छू भी ना पाएं, आप उनके लिए ऐसी जिंदगी चाहते हैं न, इस जन्मदिन यही बात उनसे कह दीजिए।
पूरी हो दिल की हर ख्वाहिश आपके, मिले खुशियों का जहां आपको, अगर आप मांगें आसमां का एक तारा, तो खुदा दे दे सारा आसमान आपको
उनकी सारी ख्वाहिशें पूरी हों, आप भी तो यही चाहते हैं, बस इस बार ये शायरी उनसे कह दीजिए।
खुशियों से बीते हर दिन, हर सुहानी रात हो जिस तरफ पड़े आपके कदम वहां पर फूलों की बरसात हो
उनके हर कदम पर फूल ही फूल बरसें, ये चाहत तो आपकी ही होगी।
दीपक में अगर नूर न होता,तनहा दिल इतना मजबूर न होता,हम आपको खुद बर्थडे विश करने आते,अगर आपका आशियाना इतनी दूर न होता
अगर गर्लफ्रेंड दूर हों, तो ये शायरी उनके लिए ही है।
दिल से बहुत मुबारक ये समां,खूबसूरत लग रहा है आज यह जहां, आज के दिन स्वीकार करें मेरी बधाइयां
आज का दिन उनकी जिंदगी का सबसे यादगार लम्हा हो, आप यही तो चाहते हैं न तो ये शायरी आपके दिल का हाल उनसे आसानी से एक कह देगी।
हंसी आपकी कोई चुरा ना पाए,आपको कोई कभी रुला ना पाए,खुशियों का दीप ऐसे जले ज़िंदगी में कि कोई तूफ़ान भी उसे मिटा न पाए,जन्मदिन की शुभकामनाएं
उन्हें कोई कभी रुलाए न ये कामना आप का लीजिए, वो खुश हो जाएंगी और दुआएं जरूर मांगेंगी कि आपका साथ उन्हें हर जन्म में मिले।
दिल से मेरी दुआ है कि खुश रहो तुम,मिले न कोई गम जहां भी रहो तुम, समंदर की तरह दिल है गहरा तुम्हारा,सदा खुशियों से भरा रहे दामन तुम्हारा। जन्मदिन मुबारक हो
उनका दिल हमेशा खुशियों से भरा रहे, ये दुआ तो आप कर ही दीजिए।
गुल को गुलशन मुबारक, शायर को शायरी मुबारक, चांद को चांदनी मुबारक, आशिक़ को उसकी महबूबा मुबारक, हमारी तरफ से आप को जन्मदिन मुबारक
ये शायरी सुनकर वो खुश जरूर हो जाएंगी, वादा है ये।
एक ही बात ज़माने की किताबों में नहीं, जो नशा है तेरी मोहब्बत में वो शराबों में नहीं,हैप्पी बर्थडे
जन्मदिन की मुबारकबाद कहने का ये भी अनोखा तरीका है।
फूलों की वादियों में बसेरा हो आप का तारों के आंगन में खूबसूरत सवेरा हो आपका दुआ है मेरी आपके जन्मदिन पर हमसे भी प्यारा नसीब हो आपका
वो आपका प्यार हैं, उनका बसेरा तो जरूरी तारों के आंगन में होना चाहिए।
बहुत-बहुत मुबारक हो यह समां आपको, बहुत ही नायाब लग रहा है यह जहां, आपसे दूर हूं स्वीकार कीजिए ये संदेश, आपके जन्मदिन पे सजा है यह सारा जहां
गर्लफ्रेंड से अगर दूर हैं तो ये शायरी उनसे जरूर कह दीजिए।
जन्मदिन का ये लम्हा मुबारक हो आपको, ख़ुशियों का ये लम्हा मुबारक हो आपको, आने वाला कल लाए आपके लिये खुशियां हज़ार और वो खुशियां मुबारक हो आपको
उनको आने वाले समय में खूब खुशियां मिलें, उनके जन्मदिन पर यही दुआ कीजिए, इससे ज्यादा उन्हें चाहिए भी क्या।
यही दुआ करता हूं खुदा से, आपकी जिंदगी में कोई गम न हो, जन्मदिन पर मिले हजारों खुशियां, चाहे उनमें शामिल हम न हों
आप हों न हों लेकिन वो हमेशा खुश रहें, अगर आप ये चाहते हैं तो आप उनसे सच्चा प्यार करते हैं।
तेरी जिंदगी में ना रहे कोई गम,तू ख़ुश रहे हर पल हर दम, तेरे जन्म दिन पर हम मांगते हैं दुआ रब से, जन्मदिन की बहुत सारी शुभकामनाएं दिल से
वो हर पल खुश रहें, इस जन्मदिन इससे बेहतर ख्वाहिश और होगी भी क्या।
मेरी जिंदगी में खुशियों की बहार तुमसे है, जीवन में उमंग का संचार तुमसे है
इस जन्मदिन पर गर्लफ्रेंड से बता दीजिए कि वो आपके लिए कितनी खास हैं।
मैं लिख दूं तुम्हारी उम्र चांद सितारों से, मैं मनाऊं जन्मदिन तुम्हारा फूल बहारों से ऐसी खूबसूरती दुनिया से लेकर आऊं मैं कि सारी महफ़िल सज जाए हसीं नजारों से
उनकी उम्र चांद सितारों में लिखी जाए, अपनी ये ख्वाहिश आज उनको बता दीजिए।
जन्मदिन का ये लम्हा मुबारक हो आपको, ख़ुशियों का ये लम्हा मुबारक हो आपको, आने वाला कल लाए आपके लिए खुशियां हज़ार और वो खुशियां मुबारक हो आपको
ये वाली शायरी कहकर उन्हें बता दीजिए कि आने वाले सालों में आप उनको खूब सारी खुशियां देने वाले हैं।
एक दुआ मांगते हैं हम अपने भगवान से, चाहते हैं आपकी खुशी पूरे ईमान से, चाहते है आपकी खुशी पूरे ईमान से, सब हसरतें पूरी हों आपकी और आप मुस्कुराएं दिलो जान से
आप पूरे ईमान से उनकी खुशियां चाहते हैं तो ये बात उनसे कहिए भी तो।
आखिर तुम्हारी इस अदा पर क्या जवाब दूं,अपने दोस्त को क्या तोहफा दूं,कोई अच्छा सा फूल होता तो जरुर मंगवाता माली से, जो खुद गुलदस्ता है उसको क्या गुलाब दूं
गर्लफ्रेंड अगर दोस्त जैसी हैं तो उनसे ये शायरी जरूर कह दें, जन्मदिन पर वो खूब खुश हो जाएंगी।
ख्वाहिशों के समंदर के सब मोती तेरे नसीब हो, तेरे चाहने वाले हमसफ़र तेरे हरदम करीब हों, कुछ यूं उतरे तेरे लिए रहमतों का मौसम कि तेरी हर दुआ, हर ख्वाहिश कबूल हो
गर्लफ्रेंड की हर ख्वाहिश क़ुबूल होगी, तब ही तो आप भी उनके होंगे।
आज दिन बड़ा शुभ आया है,लगता है आज के दिन फरिश्ता कोई आया है,वो कोई और नहीं आप हो क्योंकि आज जन्मदिन आपका आया है
उनका जन्मदिन है तो खास तो होगा ही, उन्हें ये बात बता जरूर दीजिए।
तोहफा में आपको आज मेरा दिल देता हूं, हसीन ये मौका आज नहीं गवाना चाहता हूं,प्यार, मोहब्बत आपसे ही करता हूं, और आपको जन्मदिन की शुभकामनाएं देता हूं
गर्लफ्रेंड को उनके जन्मदिन पर फिर से प्रपोज कर दीजिए, ये दिन उनके लिए खास बन जाएगा।
दुआएं खुशियां मिलें आपको, खुदा से रहमत और प्यार मिले आपको, आपके होठों पर बनी रहे हमेशा मुस्कान इतनी खुशिया मिले आपको
उनको इतनी खुशियां मिलें कि जिंदगी में समा ही न पाएं, ये दुआ उनके जन्मदिन पर कर दीजिएगा।
ख्वाहिशों के समंदर के सब मोती तेरे नसीब हो, तेरे चाहने वाले हमसफ़र तेरे हरदम करीब हों,कुछ यूँ उतरे तेरे लिए रहमतों का मौसम कि तेरी हर दुआ, हर ख्वाहिश कबूल हो
उनकी हर दुआ और ख्वाहिश क़ुबूल हो, इससे अच्छी मुबारकबाद क्या ही होगी।
आज ही के दिन, एक चांद उतर के आया था, ऊपर वाले ने बड़ी फुर्सत से आज एक नूर बनाया था
ये वाली शायरी कह उन्हें जन्मदिन मुबारक कर दीजिए, वो खुश तो जरूर हो जाएंगी।
हमारी एक प्यारी सी दुआ है, आपकी हर दुआ पुरी हो, जो प्यारी चाहते होती है सपनों में, वो सारी चाहते आपकी पूरी हो
उनकी चाहतें पूरी होंगी तो आप दोनों एक साथ होंगे, है न।
चांद चांदनी लेकर आया है,चिड़ियों ने गाना, गाया है,फूलों ने हंस हंस के खिलखिलाया है, मुबारक हो तुम्हारा जन्मदिन आया है
गर्लफ्रेंड का जन्मदिन है तो चिड़िया क्या आपका दिल भी गाना गाएगा।
आपके जन्मदिन पर हम देते हैं ये दुआ, खुशियां आपके दामन से कभी न हों जुदा, खुदा की रहमतों में कभी कमी न आए,आपके होंठों की ये मुस्कराहट न जाए
पत्नी का दामन खुशियों से भरा रहेगा तो आपका पूरा घर खुशियों से भरा होगा. उनके जन्मदिन पर यही कामना कर लीजिए।
आपकी हर राह आसान हो, आपकी हर राह पर खुशियां हो, आपका हर दिन खुबसूरत हो, हर दिन यही मेरी दुआ हो,ऎसा आपका हर जन्मदिन हो
पत्नी की जिंदगी की हर राह आसान हो, हर राह पर खुशियां हों, यही तो आप भी चाहते हैं।
ज़िंदगी की कुछ खास दुआएं लेलो हमसे जन्मदिन पर कुछ नजराने ले लो हमसे भर दे रंग जो तेरे जीवन के पलो में, आज वो हंसी मुबारक बाद ले लो हमसे
पत्नी से इस शायरी के बहाने कह दीजिए कि आपका सब कुछ उनका ही तो है।
ज़िंदगी की कुछ खास दुआएं ले लो हमसे जन्मदिन पर कुछ नजराने ले लो हमसेभर दे रंग जो तेरे जीवन के पलो में, आज वो हसीं मुबारकबाद ले लो हमसे
आपकी मुबारकबाद की जरूरत उनको हमेशा रहेगी, उन्हें दिल खोलकर बधाई दीजिए।
ज़िंदगी की कुछ खास दुआए लेलो हमसे जन्मदिन पर कुछ नजराने ले लो हमसे भर दे रंग जो आपके जीवन के पलो में, आज वो प्यारी मुबारक बाद ले लो हमसे
आपसे वो सिर्फ दुआएं ही ले सकती हैं, तो उन्हें आप वही दीजिए। बाकी आपका सब कुछ है तो उन्हीं का।
- मेरी Happy Birthday Wishes In Hindi Shayari को पढ़ने के लिए अपना कीमती समय देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। आशा है कि यह पोस्ट दूसरों की तरह ही दिलचस्प होगी। आप सभी का आभार यहाँ आपको कई और विषयों पर hindi shayari love sad मिलेंगे।