You are currently viewing Heart Touching Love Shayari In Hindi

Heart Touching Love Shayari In Hindi

Heart Touching Shayari in Hindi: प्रिय दोस्तों, हमें आपके लिए दिल को छू लेने वाली शायरी का एक उत्कृष्ट संग्रह लाने में खुशी हो रही है जो निस्संदेह आपकी भावनाओं के अनुरूप होगी और एक स्थायी प्रभाव छोड़ेगी। उन मंत्रमुग्ध शब्दों से मोहित होने के लिए तैयार रहें जो आपके दिल की धड़कनों को झकझोर देंगे और गहरे संबंध की भावना पैदा करेंगे। अपने आप को इन छंदों की सुंदरता और कलात्मकता में डुबो दें, जिनमें यह महसूस करने की अलौकिक क्षमता है कि वे विशेष रूप से आपके लिए लिखे गए थे।

दोस्तों, आपके सामने दिल को छू लेने वाली शायरी के साथ-साथ आश्चर्यजनक कल्पनाओं का खजाना पेश करते हुए हमें खुशी हो रही है। ये हार्दिक पंक्तियाँ न केवल स्वाद लेने और आनंद लेने के लिए हैं, बल्कि विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर अपने प्रियजनों के साथ साझा करने के लिए भी हैं, जिससे आप अपने दिल की गहरी भावनाओं को व्यक्त कर सकते हैं।

Best 101+ Heart Touching Love Shayari In Hindi 2025

सौ बार तलाश किया हमने खुद को खुद में
एक तेरे सिवा कुछ नही मिला मुझको मुझ में !

Best 101+ Heart Touching Love Shayari In Hindi 2025

हर लम्हा तेरी याद का पैगाम दे रहा है
अब तो तेरा इश्क मेरी जान ले रहा है !

Best 101+ Heart Touching Love Shayari In Hindi 2025

मत कीजिए मुझपर यकीन
मैं तो खुदको भी धोखे में रखता हु !

Best 101+ Heart Touching Love Shayari In Hindi 2025

शिकवा करने गए थे और इबादत सी हो गयी
तुझे भूलने की जिद्द थी मगर तेरी आदत सी हो गयी !

Best 101+ Heart Touching Love Shayari In Hindi 2025

सामने बैठे रहो मेरे दिल को करार आएगा
जितना तुम्हें देखेंगे उतना ही प्यार आएगा !

Best 101+ Heart Touching Love Shayari In Hindi 2025

नही करते अब उसका इंतजार हम
बुझे दिए से रोशनी की उम्मीद क्या करे !

Best 101+ Heart Touching Love Shayari In Hindi 2025

हासिल तू मुझे पहले भी नही था
खोया तुझे मैने आज भी नही है !

Best 101+ Heart Touching Love Shayari In Hindi 2025

आदत बदल सी गई है वक्त काटने की
अब हिम्मत ही नहीं होती किसी से दर्द बाटने की !

Best 101+ Heart Touching Love Shayari In Hindi 2025

गम हूँ, दर्द हूँ, साज हूँ या आवाज हूँ
जो भी हूँ मैं, बस तुम बिन उदास हूँ !

Best 101+ Heart Touching Love Shayari In Hindi 2025

आता है कौन वक्त पर किससे दआ करे
अच्छा है अपने गम की खुद ही दवा करे !

Best 101+ Heart Touching Love Shayari In Hindi 2025

उसे क्या पड़ी है जो मुझे आकर मनाए
वह तो कहते होंगे कि जान छूटी भाड़ में जाए !

Best 101+ Heart Touching Love Shayari In Hindi 2025
Best 101+ Heart Touching Love Shayari In Hindi 2025

दुश्मनों की अब किसे जरूरत है
अपने ही बहुत है दर्द देने के लिए !

Best 101+ Heart Touching Love Shayari In Hindi 2025

मुस्कुराते है लब पर आँखों में है नमीं
सब कूछ मेरे पास है बस एक तेरी है कमी !

Best 101+ Heart Touching Love Shayari In Hindi 2025

जिंदगी में वादा यूं भी निभाना पड़ गया
खुल कर रोना था और मुस्कुराना पड़ गया !

Best 101+ Heart Touching Love Shayari In Hindi 2025

काश दुनिया की हर बुरी दुआ मुझे लगे
बे मौत मर जाऊ उसे भनक तक ना लगे !

Best 101+ Heart Touching Love Shayari In Hindi 2025

मुझे मुझसे बेहतर जानने वाले
सुनो में खुद से अंजान हु अबतक !

Best 101+ Heart Touching Love Shayari In Hindi 2025

रोज़ एक नई तकलीफ़ रोज़ एक नया ग़म
ना जाने कब ऐलान होगा के मर गए हम !

  • मेरी  Heart Touching Love Shayari In Hindi को पढ़ने के लिए अपना कीमती समय देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। आशा है कि यह पोस्ट दूसरों की तरह ही दिलचस्प होगी। आप सभी का आभार यहाँ आपको  कई और विषयों पर 2 line love shayari in hindi मिलेंगे।