ये सभी Best Hindi Love Shayari in Hindi फोटो के साथ हैं, ताकि आप और भी अच्छी तरह से Hindi Romantic Shayari का आनंद उठा सके, तो चलिए इस रोमांटिक शायरी के कलेक्शन को साथ में मिलकर पढ़ते हैं
Friends, we present Hindi Love Shayari in Hindi for you and all these Shayari are going to be very effective in strengthening your love, as we know that everyone who loves someone, sends him/her SMS and sometimes Romantic Love Shayari. expresses love to…
एक ऐसी महक है तेरे एहसास में,
मैं कोई खुशबू भी लगा लू तो तेरी खुशबू आती है…!
मुस्कुरा देते हो जब तुम मेरी किसी बात पर,
मुझे मेरा बात करना मुकम्मल लगता है…
रख लो ना तुम मुझे अपने पास,
कोई पूछे तो कह देना दिल है मेरा.!
Doctor love shayari
दुख अलग रहें तेरे और मेरे
तू मुझे सुख में देख दुखी हुआ
और मैं तुझे दुख में देख
लिखा है डॉक्टर ने दवा की जगह
तुम्हारा नाम और ये भी लिखा है
लेना सुबह, दोपहर, शाम
जो झूठ लिखूं तो
तुझे अपना लिख दूँ
जो सच लिखूं तो
खुद को तेरा लिख दूँ
मैंने प्रेम और बस प्रेम किया है
तुमसे यकीन करो कुछ और करना मेरे बस का नहीं है
तकलीफें तो लाखों हैं जिंदगी में
मगर तेरा यूं गले लगाकर
फिक्र करना एक सुकून सा दे जाता है
मेरी एक छोटी सी खुवाइश है,
तुम्हारी गोद में सर रखकर बाते करना चाहता हु…!
ये किसने कहा किसी को गुलाब देना इश्क है
ये किसने कहा किसी को गुलाब देना इश्क है,
उसे गुलाब की तरह रखने को इश्क कहते है…!
सुनो तुम आदत हो मेरी,
और ये आदत कभी छूट नहीं सकती…!
दुनिया को ख़ुशी चाहिए,
और मुझे हर ख़ुशी में तुम.!
कुछ तो जादू है तेरे नाम में,
नाम सुनते ही चेहरे पर मुस्कान आ जाती है….
जब मैं मांगू कोई महंगा तोहफा,
तुम ढेर सारा वक्त लेकर आना।
मेरी hindi love shayari in hindi को पढ़ने के लिए अपना कीमती समय देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। आशा है कि यह पोस्ट दूसरों की तरह ही दिलचस्प होगी। आप सभी का आभार यहाँ आपको कई और विषयों पर 2 line love shayari in hindi और shayari in love hindi मिलेंगे।