निचे आप सेड शायरी दो लाइन वाली देख सकते है और अपने व्हाट्सप्प, इंस्टाग्राम या फेसबुक पर इनको अपडेट कर सकते हो।
दोस्तों यह पोस्ट उन लोगों के लिए है जो जीवन से जुड़े दर्द भरे और सैड फीलिंग शायरी की तलाश में हैं| अगर आप भी उन लोगों में से एक हैं तो आप इस ब्लॉग पर सही आए हैं।
यहां आज आपको Sad Shayari दर्द भरे कोट्स देखने को मिलेंगे| दोस्तों जीवन में हर कोई किसी न किसी कारण से दुखी होता है, लेकिन उस दुख का कारण वही जानता है जो दुख का सामना कर रहा है।
झूठे वादों में किसी के ऐसे पीस गए,
सीने के दर्द को दबा कर हम हंसना सीख गए।
परवाह नहीं मेरी, तो नजर क्यों रखते हो
मैं किस हाल में जिंदा हूं, ये खबर क्यों रखते हो।
सही नहीं की कुछ चीज़े, डर कर इस जमाने में,
पूरी उम्र निकल गई उन्ही, गलतियों की कीमत चुकाने में।
अब मेरे घर के उदास दरवाजे मत खोलो,
हवा का शोर मेरी उलझन बढ़ा देता है।
तुम ना समझे थे और ना समझना चाहते थे,
हमारे दिल में क्या है कभी पूछना नहीं चाहते थे।
जैसे कोई बच्चा रोते-रोते थककर सो जाता है,
हमारे दिल का हाल अक्सर कुछ ऐसा ही हो जाता है।
गलती होने पर साथ छोड़ने वाले तो बहुत मिलते है,
पर गलती होने पर अपना समझाकर साथ निभाने वाले बहुत कम मिलते है।
हमे रुलाने वाले वही है जो कहते थे,
तुम हँसते हुए बहुत स्वीट लगते हो।
परवाह नहीं चाहे ज़माना कितना भी खिलाफ हो,
चलूँगा उसी राह पर जो सीधी और साफ़ हो।
कुछ पता नही ये दिल सुधर गया,
या किसी की मोहब्बत में बिगड़ गया।
मेरी Hindi Shayari Love Sad को पढ़ने के लिए अपना कीमती समय देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। आशा है कि यह पोस्ट दूसरों की तरह ही दिलचस्प होगी। आप सभी का आभार यहाँ आपको कई और विषयों पर best love shayari in hindi मिलेंगे।