You are currently viewing Hindi Shayari Love Story

Hindi Shayari Love Story

Hindi Shayari Love Story( लव शायरी ): “Love Shayari in Hindi” is a celebration of the beautiful and expressive art of romantic poetry. Shayari captures the essence of love, longing, and affection with its rich linguistic heritage and emotional depth. This article explores a collection of timeless Shayaris that speak to the heart, reflecting the diverse shades of love and its universal appeal. Discover how these poetic verses can touch your soul and ignite feelings of romance.

प्रेम, एक ऐसा एहसास है जो दिल को छू जाता है और जीवन को रंगीन बना देता है। हिंदी शायरी के माध्यम से इस एहसास को शब्दों में बांधना एक खूबसूरत कला है। इस लेख में, हम आपके लिए प्रेम पर आधारित कुछ बेहतरीन हिंदी शायरी लेकर आए हैं। ये शायरी न केवल आपके दिल को छुएगी, बल्कि आपकी भावनाओं को भी व्यक्त करने में मदद करेगी। आइए, इस प्रेम की दुनिया में खो जाएं और शायरी के रंग में रंग जाएं।

440+ Best Hindi Shayari Love Story | लव शायरी हिंदी में पढ़े

मोहब्बत हो गई है उनसे ये उन्हे
कैसे बताएं हम, तारीफ करें, सजदा
करें या उन्हे सीने से लगाएं हम.!

440+ Best Hindi Shayari Love Story | लव शायरी हिंदी में पढ़े

झगड़ा तभी होता है जब दर्द होता है,
और दर्द तब होता है, जब प्यार होता है..!

440+ Best Hindi Shayari Love Story | लव शायरी हिंदी में पढ़े

उम्र नही थी इश्क करने की बस एक
चेहरा देखा और गुनाह कर बैठे.!

440+ Best Hindi Shayari Love Story | लव शायरी हिंदी में पढ़े

रख लो ना तुम मुझे अपने पास,
कोई पूछे तो कह देना दिल है मेरा.!

440+ Best Hindi Shayari Love Story | लव शायरी हिंदी में पढ़े

वादों की तरह इश्क भी आधा रहा,
मुलाकाते आधी रही इंतजार ज्यादा रहा.!

440+ Best Hindi Shayari Love Story | लव शायरी हिंदी में पढ़े

अगली बार जब कोई कहेगा मोहब्बत है
तुमसे, बस यही पूहूंगा कब तक रहेगी.!

440+ Best Hindi Shayari Love Story | लव शायरी हिंदी में पढ़े

नही होते हो तब भी होते हो तुम,
हर वक्त जाने क्यों महसूस होते हो तुम..!

440+ Best Hindi Shayari Love Story | लव शायरी हिंदी में पढ़े

एक बात है दिल में आज हम तुम्हे
बताते हैं, हम तुमसे कुछ नही
चाहते, बस तुम्हे चाहते हैं।

440+ Best Hindi Shayari Love Story | लव शायरी हिंदी में पढ़े

अगर मेरे पास दुनियां की सारी खुशियां होंगी,
उस वक्त भी मुझे खुवाइश तेरी ही रहेगी.!

440+ Best Hindi Shayari Love Story | लव शायरी हिंदी में पढ़े

यूं ही नहीं हम आपके लिए तड़पते हैं,
आप ही हैं जो हर सास के साथ मेरे
दिल में धड़कते हैं..!

440+ Best Hindi Shayari Love Story | लव शायरी हिंदी में पढ़े

निखर जाती हैं मेरी मोहब्बत तेरी
आजमाइश के बाद सवरता जा रहा
है ये इश्क तेरी हर फरमाइश के बाद.!

440+ Best Hindi Shayari Love Story | लव शायरी हिंदी में पढ़े

मोहतरमा आज हम फिर तुम्हारी यादों में बह गए,
चाय पूरी पी ली मगर बिस्कुट रह गए.!

440+ Best Hindi Shayari Love Story | लव शायरी हिंदी में पढ़े

सिर्फ़ छू कर यूं बहक जाने
को नही, उतार कर रूह में,
महक जाने को इश्क़ कहते हैं..!

440+ Best Hindi Shayari Love Story | लव शायरी हिंदी में पढ़े

मैं नही चाहता वो मेरे बुलाने
से आए, मैं चाहता हु वो रह
ना पाए और बहाने से आए.!

440+ Best Hindi Shayari Love Story | लव शायरी हिंदी में पढ़े

जब से जिंदगी में आए हो तुम जिंदगी
के मायने बदलने लगे हैं, पहले रहते
थे खुद में तन्हा अब तुम्हारे दिल में
रहने लगे हैं.!

440+ Best Hindi Shayari Love Story | लव शायरी हिंदी में पढ़े

तेरी चाहत के बिना मेरी इबादत
पूरी नही होती है तुम जिंदगी हो
मेरी तुम बिन मेरी जिंदगी पूरी नही होती है..!

440+ Best Hindi Shayari Love Story | लव शायरी हिंदी में पढ़े

लेकर हाथों में हाथ, उम्र भर
का सौदा कर लें, थोड़ी
मोहब्बत तुम कर लो थोड़ी
मोहब्बत हम कर लें!

440+ Best Hindi Shayari Love Story | लव शायरी हिंदी में पढ़े

तुम जिंदगी की वो कमी हो,
जो शायद जिंदगी भर रहेगी.!

  • मेरी  Hindi Shayari Love Story को पढ़ने के लिए अपना कीमती समय देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। आशा है कि यह पोस्ट दूसरों की तरह ही दिलचस्प होगी। आप सभी का आभार यहाँ आपको  कई और विषयों पर happy birthday wishes in hindi shayari मिलेंगे।