You are currently viewing I Love You Shayari In Hindi

I Love You Shayari In Hindi

राम राम सभी भाइयों को, आप सभी को I Love You Shayari के लेख पर स्वागत है।

प्यार एक ऐसा माध्यम है जिसके द्वारा आप अपने भावनात्मक गहराई को शायरी के द्वारा बयां कर सकते हो। वैसे भी शायरी और प्यार का एक अलग ही रिश्ता है। जब कभी किसी को I Love You कहने की हिम्मत ना हो तो उस वक्त शायरी से आप अपने प्यार का इज़हार कर सकते हो। प्यार वाली शायरी दिल की बात को बेहतरीन तरीके से सामान रखने का काम करती है, जिस करके प्रेमियों का रिश्ता और मजबूत बनता है। इस लेख में हम आपके लिए I Love You Shayari in Hindi को विस्तार पूर्ण ले कर आये है।

440+ Best Hindi Shayari Love Story | लव शायरी हिंदी में पढ़े

तू मेरी कॉपी, मैं तेरा पेस्ट,
तेरी मेरी जोड़ी है सबसे बेस्ट।

हर लम्हा तुझे प्यार करेंगे,
प्यार तुझे बेशुमार करेंगे,
खुदा ने लिखे है जितने भी,
पन्ने मेरी ज़िन्दगी के,
वो हर एक पन्ना तेरे नाम करेंगे।

मैं तेरा नींबू पानी, तू मेरी रसना,
आई लव यू जान, अपना ध्यान रखना।

तुमसे शुरू तुमसे ही खत्म,
मेरा गुस्सा भी और मेरा प्यार भी।

तुम बस हाथ थामे रखना,
साथ निभाने की ज़िम्मेदारी मेरी है।

440+ Best Hindi Shayari Love Story | लव शायरी हिंदी में पढ़े

तेरे बिना ये दुनिया वीरान लगती है,
तुझसे मिलने की हर घड़ी बेताब करती है।

तेरी हर अदा में प्यार नजर आता है,
तेरे बिना मेरा दिल कहाँ आराम पाता है।

दिल की हर धड़कन में तेरा ही नाम है,
तेरे बिना ये जिंदगी अब अधूरी शाम है।

तू मेरी जिंदगी का वो खास हिस्सा है,
जिसके बिना मैं बिलकुल अधूरा हूँ।

मुझे ना होगा तुमसे प्यार दुबारा,
बिकॉज़ आई लव यू बहुत सारा।

बन्दा कैसे भी हो, पर उसका दिल,
नोबिता जैसा होना चाहिए।

440+ Best Hindi Shayari Love Story | लव शायरी हिंदी में पढ़े

होठो पे मज़ा है, आखो पे नशा है,
इसलिए तो ये दिल तुमपे फ़िदा है।

माना तुझे फुर्सत नहीं है,
मुझसे बात करने की,
पर मुझे कौन रोक सकता है,
तुझे याद करने से।

खास हो इसलिए तो लड़ते है,
वर्ण गैरों की तरफ तो,
हम देखते भी नहीं।

हज़ारो महफ़िल है, लाखो मेले है,
पर जहा तुम नहीं, वहाँ हम अकेले है।

440+ Best Hindi Shayari Love Story | लव शायरी हिंदी में पढ़े

तुम नहीं जानते, तुम मेरे लिए क्या हो,
बस ये जान लो, जिससे सांस चलती है,
मेरी तुम वो हवा हो।

तेरे साथ को तरसे, तेरी बात को तरसे,
तेरे होकर भी तेरे मुलाकात को तरसे।
तुम वो पल हो मेरा, जिस पल का,
इंतजार मुझे हर पल रहता है।

रिश्ता जो भी हो,
मजबूत होना चाहिए,
मजबूर नहीं।

  • मेरी  I Love You Shayari In Hindi को पढ़ने के लिए अपना कीमती समय देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। आशा है कि यह पोस्ट दूसरों की तरह ही दिलचस्प होगी। आप सभी का आभार यहाँ आपको  कई और विषयों पर happy birthday wishes in hindi shayari मिलेंगे।