You are currently viewing 100+ Best I Hate Love Shayari In Hindi

100+ Best I Hate Love Shayari In Hindi

लाइफ जिसके इर्द-गिर्द ढेरों किस्से कहानी होते हैं, जो इसको कभी कठिन और कभी आसान वाले खांचें में सेट करती रहते हैं। लेकिन जीवन का एक ही नियम है कि ये आगे बढ़ते जाता है। ये कभी रुकता नहीं है। बल्कि अपनी ही एक माध्यम गति में ये आगे की ओर चलता है।

100+ Best I Hate Love Shayari In Hindi

अजीब तरह से गुजर गयी मेरी भी जिंदगी, सोचा कुछ, किया कुछ, हुआ कुछ, मिला कुछ
जीवन में जो कुछ भी काम किए हैं, उनके परिणाम इसी जीवन में सामने आएंगे और जो होना है वो तो होकर ही रहेगा।
 

हंसकर जीना ही दस्तूर है जिंदगी का, एक यही किस्सा मशहूर है जिंदगी का
जिंदगी जीनी है तो इसे हंसकर ही जीना होगा। 

आज फिर वक़्त निकला था मेरे ख्वाहिश पूरे करने की, फिर अचानक ज़िम्मेदारी आड़े आ गयी
ये वाली शायरी भेजकर बताइए कि आप जिंदगी की जिम्मेदारियां समझने लगे हैं। 

छोटी सी जिंदगी है अरमान बहुत है, हमदर्द नहीं कोई इंसान बहुत है, दिल का दर्द सुनाए तो किसको, जो दिल के करीब है, वो अनजान बहुत है
आप रोज इस फीलिंग का सामना करते हैं। 

हासिल-ए-जिंदगी हसरतों के सिवा और कुछ भी नहीं,ये किया नहीं, वो हुआ नहीं, ये मिला नहीं, वो रहा नहीं
ये जीवन की सच्चाई है, दिल की बात साझा कीजिए, आपके करीबी को अच्छा लगेगा। 

ये ना पूछो,कि ये जिंदगी ख़ुशी कब देती है?क्योंकि ये शिकायत उसे भी है,जिसे ये जिंदगी सब देती है
ये तो है ही, जिनको जिंदगी सब कुछ देती है, उन्हें भी कुछ न कुछ शिकायत रहती ही है।

100+ Best I Hate Love Shayari In Hindi

जिंदगी में जीत और हार हमारी सोच बनाती है, जो मान लेता है, वह हार जाता है, जब ठान लेता है, वह जीत जाता हैये तो सच ही है,
आपकी ये बात सभी को अच्छी लगेगी।

कल न हम होंगे न कोई गिला होगा,सिर्फ सिमटी हुई यादों का सिलसिला होगा,लम्हे हैं चलो हंसकर बिता लें,जाने कल जिंदगी का क्या फैसला होगा
जिंदगी का भरोसा नहीं है, इसलिए सिर्फ खुश रहने की कोशिश करना ही जरूरी है। 

जिंदगी में सारा झगड़ा ही ख्वाहिशों का है,ना तो किसी को गम चाहिए और ना ही किसी को कम चाहिए
सच है ख्वाहिशें न हों तो जिंदगी कितनी आसान होगी।

कितना दुख है इस जीवन में, सब कुछ तो अब देख लिया, नाराज हुआ था मैं दुनिया से, अब खुद से ही मैं रूठ गया!
जीवन में दुख तो खूब हैं लेकिन इससे आगे निकलना है खुद से ही रूठ नहीं जाना है। 

सपनों की मंज़िल पास नहीं होती, जिंदगी हर पल उदास नहीं होती
जिंदगी हमेशा उदासी का नाम नहीं होती है, इसमें तो खुशियां भी लाखों होती हैं।  

100+ Best I Hate Love Shayari In Hindi

छोटी सी है जिंदगी हंस के जियो, भुला के सारे ग़म दिल से जियो, उदासी में क्या रखा है मुस्कुरा के जियो,अपने लिए न सही अपनों के लिए जियो
पेरेंट्स से आपने यही तो सीखा था, उनसे कहिए कि आप पूरी जिंदगी यही सोच रखेंगे और मानेंगे।

अब समझ लेता हूं मीठे लफ़्ज़ों की कड़वाहट,हो गया है जिंदगी का तजुर्बा थोड़ा थोड़ा
पेरेंट्स इस शायरी से समझ जाएंगे कि आपको जिंदगी के उतार चढ़ाव समझ आ चुके हैं। 

न जाने जिंदगी का ये कैसा दौर है, इंसान खामोश है और ऑनलाइन कितना शोर है
पेरेंट्स के लिए ही है ये शायरी।

जिंदगी बहुत कुछ सिखाती है,कभी हंसाती है तो कभी रुलाती है,पर जो हर हाल में खुश रहते हैं, जिंदगी उनके आगे सिर झुकाती है
ये शायरी याद करके आपके अपने करीबी मुस्कुरा जरूर देंगे।आपके लिए तो यही काफी होगा।  

जिंदगी की सबसे बड़ी हार, किसी की आंखों में आंसू आपकी वजह से और जिंदगी की सबसे बड़ी जीत, किसी की आंसू में आंसू आपके लिए
कितनी सच्ची बात है ये।

जिंदगी में गम नहीं फिर इसमें क्या मजा, सिर्फ खुशियों के सहारे जिंदगी कटती नहीं
जिंदगी में हमेशा खुशियां नहीं रहती हैं कई बार अकेलापन और गम भी जिंदगी का हिस्सा होते हैं।

100+ Best I Hate Love Shayari In Hindi

सबक वो हमको पढ़ाए हैं जिंदगी ने कि हुआ था जो इल्म किताबों से वो भी भूल गए
जिंदगी पढ़ाती तो ऐसे पाठ है जो किताबों में नहीं लिखे होते हैं।

हर एक चेहरे को ज़ख़्मों का आईना न कहो, ये जिंदगी तो है रहमत इसे सज़ा न कहो
लोगों को अक्सर कहते सुना जाता है कि अब तो जिंदगी कट गई लेकिन उन्हें बताइए कि जिंदगी एक रहमत है। 

जिंदगी जिसका बड़ा नाम सुना है हमने, एक कमजोर सी हिचकी के सिवा कुछ भी नहीं
जिंदगी को बिल्कुल गंभीर होकर सोचने की जरूरत भी नहीं है, ये समझना होगा। 

नींद नहीं आती मुझे अब रातों में, ये राते बेवफ़ा हो गयी है या ज़िंदगी
दुखी हैं तो मन की सारी बातें  खास लोगों से से कह दीजिए। 

लम्हों की खुली किताब है जिंदगी,ख्यालों और सांसों का हिसाब हैं जिंदगी,कुछ ज़रूरतें पूरी, कुछ ख्वाहिशें अधूरी,इन्ही सवालों के जवाब हैं जिंदगी
लम्हों की किताब तो है ही जिंदगी, इन्हीं से मिलकर बनी जो है।

100+ Best I Hate Love Shayari In Hindi

जीने का हौसला कभी मरने की आरज़ू,दिन यूं ही धूप-छांव में अपने भी कट गए
पूरा जीवन छाया या पूरा जीवन धूप नहीं होता है। बल्कि ये दोनों ही देखने को मिलेंगे। इसके लिए खुद को तैयार रखना होगा।

पहचानूँ कैसे तुझको मेरी जिंदगी बता, गुजरी है तू करीब से लेकिन नकाब में
जिंदगी से हार महसूस हो रही है तो दोस्त को भी मन की बात कहना सही रहता है। जरूरत पड़ने पर वही तो आपकी मदद करेगा।  

जिंदगी  में कुछ खत्म होना ज़रूरी होता है, कुछ नया शुरू करने के लिए
भले ही आप दोनों अलग शहरों में हैं लेकिन जिंदगी आप लोगों की चलती रहेगी। 

कितना मुश्किल है जिंदगी का ये सफर, खुदा ने मरना हराम किया लोगों ने जीना
जिंदगी कितना परेशान किए है, ये किसी को तो बताना पड़ेगा ही। 

एक उम्र गुस्ताखियों के लिए भी नसीब हो, ये जिंदगी तो बस अदब में ही गुजर गई
गुस्ताखियां तो बस दोस्तों के साथ ही की जा सकती हैं।

हमसे मत पूछिए जिंदगी के बारे में,अजनबी क्या जाने अजनबी के बारे में
अपने बदले-बदले लगने लागें तो उन्हें ये वाली लाइन जरूर कह दीजिएगा।

100+ Best I Hate Love Shayari In Hindi

ले दे के अपने पास फ़क़त एक नजर तो है, क्यूं देखें ज़िंदगी को किसी की नजर से हम
अपना नजरिया होना जरूरी है। 

नफरत सी होने लगी है इस सफ़र से अब, जिंदगी कहीं तो पहुंचा दे खत्म होने से पहले
जीवन की आपाधापी से रूबरू हो जाइए। 

जुगनुओं की रोशनी से तीरगी हटती नहीं, आईने की सादगी से झूठ की पटती नहीं
जब करीबी आपसे अक्सर झूठ बोलते हों तो उसे ये शायरी सुना दीजिएगा।

बुराई लोगों की नहीं खुद की करना, निखरोगे नित नित
कमी खुद में निकालिए दूसरों में नहीं तब ही आप आगे बढ़ सकेंगे। 

सब दुख दूर होने के बाद मन प्रसन्न होगा ये भ्रम है, मन प्रसन्न रखो सब दुःख दूर हो जाएंगे ये हकीकत है
दोस्त से बताइए कि जिंदगी में कभी भी दिक्कतें आ सकती हैं इसलिए तैयार रहिए ।

100+ Best I Hate Love Shayari In Hindi

जाहिर है कि जीवन थोड़ा कठिन हुआ, पर मेरे हिस्से का पन्ना अभी खतम नहीं हुआ
जीवन कठिन तो है लेकिन ये समय कब खत्म होगा, दोस्त से साझा कीजिए दिल का हाल।  

यहां सब कुछ बिकता है दोस्तों,रहना जरा संभाल के,बेचने वाले हवा भी बेच देते है,गुब्बारों में डाल के
जिंदगी का फलसफा अपनों से साझा कर लीजिए। 

लगता था जिंदगी को बदलने में वक्त लगेगा,पर क्या पता था बदलता हुआ वक्त,जिंदगी बदल देगा
वक्त के साथ जिंदगी बदल तो जाती है, इसमें कोई शक है ही नहीं।

थोड़ी मस्ती थोड़ा सा ईमान बचा पाया हूं, ये क्या कम है अपनी पहचान बचा पाया हूं
अपने संघर्ष सबको बता दीजिए। 

खुशी में भी आंखें आंसू बहाती रही,जरा सी बात हमें देर तक रुलाती रही,कोई खो के मिल गया तो कोई मिल के खो गया,जिंदगी हम को बस ऐसे ही आजमाती रही
धोखा मिले तब ये शायरी काम आती है। 

एक पहचान हजारों मित्र बना देती है,एक मुस्कुराहट हज़ारों दुख भुला देती है
मुस्कुराहट दुख भुला देती है, इसमें कोई शक है ही नहीं।

  • मेरी  I Hate You Shayari In Hindi को पढ़ने के लिए अपना कीमती समय देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। आशा है कि यह पोस्ट दूसरों की तरह ही दिलचस्प होगी। आप सभी का आभार यहाँ आपको  कई और विषयों पर i love you shayari in hindi मिलेंगे।