You are currently viewing I Love Hindi Shayari

I Love Hindi Shayari

प्यार मोहब्बत और इश्क की कहानियां आपने खूब सुनी होंगी। लेकिन जब प्यार जताने की बारी आती है तो ये कहानियां थोड़ी कम पड़ जाती हैं।प्यार करना और जताना, दोनों में ही अंतर होता है। प्यार करना दिल की बात है तो जताना हिम्मत की भी।

201+ रोमांटिक प्यार का इज़हार करने वाली शायरी हिंदी में। love shayari in hindi

उसकी मोहब्बत लाख छुपाई ज़माने से मैंने,मगर आंखों में तेरे अक्स को छुपा न सका आप दुनिया को बताना तो नहीं चाहते थे लेकिन रहा भी तो नहीं गया आपसे। लव शायरी दिल का हाल आसानी से कह देगी।

वो दिल ही क्या जो वफ़ा ना करे,तुझे भूल कर जिएं कभी खुदा ना करे,रहेगी तेरी मोहब्बत मेरी जिंदगी बनकर,वो बात और है, अगर जिंदगी वफा ना करे
उनकी मोहब्बत आपके लिए जिंदगी तो है ही।

कुछ दौलत पे नाज करते हैं तो कुछ शौहरत पर नाज करते हैं हमारे पास तो आपकी मोहब्बत है इसलिए हम अपनी किस्मत पर नाज करते हैं
वो आपके पास होंगी तो आपको किस्मत पर नाज तो होगा ही।

मुसाफिर इश्क का हूं मैं मेरी मंजिल मुहब्बत है, तेरे दिल में ठहर जाऊं अगर तेरी इजाजत है
उनके दिल में ठहरे बिना आपको सुकून वैसे भी नहीं मिलेगा।

पाना और खोना तो किस्मत की बात है,मगर चाहते रहना तो अपने हाथ में है
किसी को चाहते रहने के लिए किसी की जरूरत नहीं होती है। ये काम तो खुद ब खुद होता जाता है।

जिंदगी की राह में मिले होंगे हजारों मुसाफिर तुमको, जिंदगी भर ना भुला पाओगे वो मुलाकात हूं मैं
वो आपको भुला तो नहीं पाएंगी, ये तय है।

201+ रोमांटिक प्यार का इज़हार करने वाली शायरी हिंदी में। love shayari in hindi

अजनबी बनकर आए थे वो जाने कब मेरी पहचान बन गए कहां कोई रिश्ता था उनसे देखते ही देखते मेरी जान बन गए
वो अजनबी थी, लेकिन अब आपकी जान बन चुकी हैं तो उन्हें पता भी तो होना चाहिए।

कभी तुम आ जाओ ख्यालों में और मुस्कुरा दूं मैं, इसे गर इश्क़ कहते हैं तो हां मुझे इश्क़ है तुमसे
आपको उनसे इश्क है ये बात उनसे बतानी तो होगी ही, हिम्मत कर ही लीजिए।

मेरी रूह को अपनी रूह में मिलाकर मुझे गुमनाम कर दो, तुम्हें देख कर लोग मुझे पहचाने यूं खुद को मेरा हमनाम कर दो
प्यार स्वीकार हो जाए तो आप दोनों ही हो जाएंगे, यकीन मानिए।

नजर से दूर है फिर भी फिजा में शामिल है कि तेरे प्यार की खुशबू हवा में शामिल है,हम चाह कर भी तेरे पास आ नहीं सकते कि दूर रहना भी, मेरी वफा में शामिल है प्यार का इजहार नहीं करेंगे तो ऐसे ही दूर-दूर रहना होगा।

होते तुम पास तो कोई शरारत करते,लेकर तुम्हें बाहों में बेपनाह मोहब्बत करते
वो जब दूर हों तो उनको प्यार करने के सपने तो मन में आते ही हैं ।

201+ रोमांटिक प्यार का इज़हार करने वाली शायरी हिंदी में। love shayari in hindi

ख्वाब बनकर तेरी आंखों में समाना है,दवा बनकर तेरे हर दर्द को मिटाना है,हासिल हैं मुझे जमाने भर की खुशियां,मेरी हर खुशी को बस तुझ पर लुटाना है
जिससे प्यार करो, उस पार खुशियां लुटाने का मन तो करता ही है।

लोग पूछते हैं क्यों तुम अपनी मोहब्बत का इजहार नहीं करते,हमने कहा, जो लफ्जों में बयां हो जाए,सिर्फ उतना ही हम किसी से प्यार नही करते
अपका प्यार इतना गहरा है कि उसको लफ्जों में बयां ही नहीं किया जा सकता है।

हमारी चाहत है तुझे अपना बनाने की,हमने तो जुर्रत की है तुमसे दिल लगाने की,अब तू हमें चाहे या न चाहे,लेकिन हमारी तो हसरत है तुझ पर मिट जाने की आपकी एक ही चाहत है कि आप उनको चाहें, उनको अपना बनाएं। तेरी खैरियत का ही जिक्र रहता है दुआओं में, मसला सिर्फ मोहब्बत का ही नहीं फिक्र का भी हैप्यार में फिक्र तो अपने आप ही आ जाती है।

ज़िंदगी तेरी हसरतों से खफा कैसे हो,तुझे भूल जाने की खता कैसे हो,रूह बनकर समा गए हो हम में,तो रूह फिर जिस्म से जुदा कैसे हो
उनका अब आपसे जुड़ा होना मुश्किल है, उनसे प्यार का इजहार तो करना ही होगा न।.

अच्छा लगता है हर रात तेरे ख्यालों में खो जाना जैसे दूर हो कर भी तेरी बाहों में सो जाना
उनकी बाहों में खो जाने का ख्वाब आपने हर रोज देखा होगा।

201+ रोमांटिक प्यार का इज़हार करने वाली शायरी हिंदी में। love shayari in hindi

इन सांसों को तेरी जरूरत का एहसास है,इन लबों को सिर्फ तेरी ही प्यास है,तू मिले या ना मिले जिंदगी में मुझे,मेरे दिल को तो सिर्फ तेरी ही आस है
आपको इस जिंदगी में सिर्फ उनकी ही आस है, इसमें कोई शक होना ही नहीं चाहिए।

दिल में राज छुपा है दिखाऊं कैसे,हो गया है प्यार आपसे बताऊं कैसे,दुनिया कहती है मत लिखो नाम दिल पर जो नाम है दिल में उसे मिटाऊं कैसे
प्यार हो गया है ये बताना आसान बिल्कुल नहीं होता है, ये कठिन काम करना भी तो होगा ।

मोहब्बत क्या है चलो दो लफ़्ज़ों में बताते हैं, तेरा मजबूर करना और मेरा मजबूर हो जाना
ये वाली शायरी कहकर उन्हें बता दीजिएगा कि आप उनके प्यार के आगे मजबूर हैं।

तू तो मेरी वो ख़ुशी है जिसे मैं किसी को न दूं
जिससे प्यार करते हैं उसे ही किसी और को देने की हिम्मत होती ही नहीं है।

इक तेरी तमन्ना ने कुछ ऐसा नवाज़ा है,मांगी ही नहीं जाती अब कोई और दुआ हमसे
उनके आगे कोई और दुआ चलेगी ही नहीं।

  • मेरी  Attitude Shayari In English को पढ़ने के लिए अपना कीमती समय देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। आशा है कि यह पोस्ट दूसरों की तरह ही दिलचस्प होगी। आप सभी का आभार यहाँ आपको  कई और विषयों पर attitude shayari 2 line मिलेंगे।