Love and Sad Shayari: एकतरफा प्यार, एक ऐसा एहसास है जो हर किसी के जीवन में कम से कम एक बार तो आता ही है। यह एक ऐसा प्यार है जो सिर्फ एक तरफ से दिया जाता है और दूसरी तरफ से शायद ही कभी मिल पाता हो। इस तरह के प्यार में दिल तोड़ने का डर, अस्वीकार किए जाने का खौफ और अकेलेपन का एहसास हमेशा बना रहता है।
मुझे छोड़कर वो खुश है तो
शिकायत कैसी ,अब मैं उन्हें खुश
भी ना देखु तो मोहब्बत कैसी ..!!
आदत बदल सी गई है
बक्त काटने की ,अब तो हिम्मत ही नहीं
होती अपना दर्द बाँटने की ..!!
दूसरो की ख़ुशी देखने के लिए
हमने अपनी ख़ुशी नहीं देखी फिर भी ,
लोग हमें ही ग़लत कहते है ..!!
ज़िंदगी रही तो याद सिर्फ़ तुम्हें ही
करते रहेंगे ,भूल गए तो समझ जाना
अब हम ज़िंदा नहीं रहे ..!!
काश तुझे मेरी जरूरत हो
मेरी तरह ,और मैं तुझे नज़र अन्दाज़
कर दू तेरी तरह ..!!
भरोसा काँच की बोतल की
तरह होता है ,जो एक बार टूट जाए
तो फिर से जुड़ नहीं सकता ..!!
हमारे अंदर कोई अच्छाई नहीं है ,
ग़ुरूर करे भी तो किस बात का जो जैसा समझे
हम उनके लिये वैसे ही सही ..!!
शिकायत नहीं ज़िंदगी से
की तेरे साथ नहीं ,बस तू। खुश रहना यार,
अपनी तो कोई बात नहीं ..!!
दर्द भी वही देते है जिन्हें
हक़ दिया जाता है , वरना ग़ैर तो
धक्का लगने पर भी माफ़ी माँग लेते हैं ..!!
ज़ख़्म ही देना था तो पूरा जिस्म
तेरे हवाले था मगर कमबख़्त तूने तो ,
हर वार दिल पर ही किया ..!!🥺
माँ जिस बेटे का तूने बचपन में ,
खिलौना टूटने नहीं दिया आज उसी बेटे का
एक लड़की दिल तोड़ कर चली गई..!!
कभी मिले फ़ुर्सत तो इतना ज़रूर बताना ,
वो कौन सी मोहब्बत थी ,जो हम तुम्हें
ना दे सके ..!!
जिनको इरादा हो साथ चलने का ,
वो बहाने नहीं रास्तें ढूँढते हैं ..!!
भगवान से अब एक ही गुज़ारिश है ,
मरने के बाद दुबारा ज़िंदगी मत देना , अगर
ज़िन्दगी दे भी दो सीने में दिल मत देना ..!!
छोड़ ना यार क्या रखा है सुनने और सुनाने में ,
किसी ने कसर नहीं छोड़ी दिल दुखाने में ..!!
तेरी यादो को पसंद आ गयी
मेरी आँखो की नमी , हँसना चाहूँ भी तो
रुला देती है तेरी कमी ..!!
रोने की सजा न रुलाने की सजा है ,
ये दर्द मोहब्बत को निभाने की सजा है ,
हंसते है तो आँखो से निकल आते है आंसू ..!!
यक़ीन तो सबको झूठ पर
ही होता है , सच बोलने वालों को तो
हर बात साबित करनी पड़ती है ..!!
कोई मिला ही नहीं जिसको बफ़ा देते
हर एक ने दिल तोडा किस-किस को सजा देते ..!!
अकेला होना और अकेले रोना ,
इंसान को बहुत मज़बूत बना देता है ..!!
मेरी Sad Shayari Hindi को पढ़ने के लिए अपना कीमती समय देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। आशा है कि यह पोस्ट दूसरों की तरह ही दिलचस्प होगी। आप सभी का आभार यहाँ आपको कई और विषयों पर sad love shayari in hindi और zindagi sad shayari मिलेंगे।