You are currently viewing Love Shayari in Hindi

Love Shayari in Hindi

100+ Love Shayari (लव शायरी) in Hindi 2025

शायद वो अपना वजूद छोड़ गया है मेरी हस्ती में,
यूँ सोते-सोते जाग जाना मेरी आदत पहले कभी न थी।

100+ Love Shayari (लव शायरी) in Hindi 2025

तुझसे मेरी यादें अब जुड़ चुकी हैं,
अब तेरे बिन अब मेरा मन कहिं नहीं लगता।

100+ Love Shayari (लव शायरी) in Hindi 2025

निगाह उठे तो सुबह हो झुके तो शाम हो जाये
वो एक बार मुस्कुरा भी दे तो कत्ले_आम हो जाये

100+ Love Shayari (लव शायरी) in Hindi 2025

हम से न हो सकेगी मोहब्बत की नुमाइश,
बस इतना जानते है तुम्हे चाहते है हम।

100+ Love Shayari (लव शायरी) in Hindi 2025

मुझे तू चहियते तेरा साथ चाहिए जिसे थम्भ कर मै
पूरी ज़िंदगी बिता दू…वो वाला हाथ चाहिए!!!

100+ Love Shayari (लव शायरी) in Hindi 2025

टपकती है निगाहों से बरसती है अदाओं से,
मोहब्बत कौन कहता है कि पहचानी नहीं जाती।

100+ Love Shayari (लव शायरी) in Hindi 2025

उस शख्स को बिछड़ने का सलीका नहीं आता,
जाते जाते खुद को मेरे पास छोड़ गया।

100+ Love Shayari (लव शायरी) in Hindi 2025

अगर तू शोर है तो मेरी खमोशी तोड़ के दिखा,
अगर तू इश्क़ है तो मेरी रूह मे उतर कर दिखा।

100+ Love Shayari (लव शायरी) in Hindi 2025

तुम पे जचती है ये फ़िजा देखो,
पर्दे मे निकला करो कहिं फ़िज़ा
तुम पे फ़िदा न हो जाए।

100+ Love Shayari (लव शायरी) in Hindi 2025

पी रहा था इक शाम मैं मयखाने में,
फिर रात हो गयी और मयख़ाना बेवफ़ा हो गया।

100+ Love Shayari (लव शायरी) in Hindi 2025

जो हमारी छोटी छोटी बातों पर गुस्सा करते हैं..
बस वही हमारी सबसे ज्यादा फिकर करते हैं..

100+ Love Shayari (लव शायरी) in Hindi 2025
100+ Love Shayari (लव शायरी) in Hindi 2025

इश्क मोहब्बत दीवानगी… ये बस लफ्ज थे,
जब तुम मिले तब इन लफ्जों को मायने मिले।

100+ Love Shayari (लव शायरी) in Hindi 2025

शोर है फिज़ाओं में या कहीं,
और ये दिल है के तेरे बिना बहका रहता है।

100+ Love Shayari (लव शायरी) in Hindi 2025

वो लम्हा बना दो मुझे…
जो गुजर कर भी… तुम्हारे साथ रहे…!!

100+ Love Shayari (लव शायरी) in Hindi 2025

प्यार का पता नही ज़िंदगी हो तुम..
जान का पता नही दिल की धड़कन हो तुम।

100+ Love Shayari (लव शायरी) in Hindi 2025

गिरा दे जितना पानी है तेरे पास ऐ बादल. ये प्यास
किसी के मिलने से बुझेगी तेरे बरसने से नही।

100+ Love Shayari (लव शायरी) in Hindi 2025

ज़ाया ना कर अपने अल्फाज़ हर किसी के लिए,
बस ख़ामोश रह कर देख तुझे समझता कौन है..

100+ Love Shayari (लव शायरी) in Hindi 2025

ना चांद की चाहत है, ना तारों की फरमाइश,
हर जनम तू मिले बस यही मेरी ख्वाहिश..

100+ Love Shayari (लव शायरी) in Hindi 2025

मत देखो हमें… तुम इस कदर, इश्क़
तुम कर बैठोगे और इलज़ाम हमपर आयेगा।

100+ Love Shayari (लव शायरी) in Hindi 2025

वो सुर्ख लब और उनपर जालिम अंगडाईयां,
तू ही बता ये दिल मरता ना तो क्या करता।

100+ Love Shayari (लव शायरी) in Hindi 2025

अब दिल कि महफिल मे ये चर्चा-ए-आम हो
गया उसने नजाकत से झुकाई आखे और
मेरा काम तमाम हो गया

100+ Love Shayari (लव शायरी) in Hindi 2025

अज़ब तरीके से छुआ है हवा ने मेरे रुखों को
…. कहीं तुमने इसे चूम के तो नहीं भेजा था।

100+ Love Shayari (लव शायरी) in Hindi 2025

वक्त कितना भी बदल जाए….
मेरी मोहब्बत कभी नही बदलेगी..!!

मेरी  I Hate You Shayari In Hindi को पढ़ने के लिए अपना कीमती समय देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। आशा है कि यह पोस्ट दूसरों की तरह ही दिलचस्प होगी। आप सभी का आभार यहाँ आपको  कई और विषयों पर i love you shayari in hindi मिलेंगे।