शायद वो अपना वजूद छोड़ गया है मेरी हस्ती में,
यूँ सोते-सोते जाग जाना मेरी आदत पहले कभी न थी।
तुझसे मेरी यादें अब जुड़ चुकी हैं,
अब तेरे बिन अब मेरा मन कहिं नहीं लगता।
निगाह उठे तो सुबह हो झुके तो शाम हो जाये
वो एक बार मुस्कुरा भी दे तो कत्ले_आम हो जाये
हम से न हो सकेगी मोहब्बत की नुमाइश,
बस इतना जानते है तुम्हे चाहते है हम।
मुझे तू चहियते तेरा साथ चाहिए जिसे थम्भ कर मै
पूरी ज़िंदगी बिता दू…वो वाला हाथ चाहिए!!!
टपकती है निगाहों से बरसती है अदाओं से,
मोहब्बत कौन कहता है कि पहचानी नहीं जाती।
उस शख्स को बिछड़ने का सलीका नहीं आता,
जाते जाते खुद को मेरे पास छोड़ गया।
अगर तू शोर है तो मेरी खमोशी तोड़ के दिखा,
अगर तू इश्क़ है तो मेरी रूह मे उतर कर दिखा।
तुम पे जचती है ये फ़िजा देखो,
पर्दे मे निकला करो कहिं फ़िज़ा
तुम पे फ़िदा न हो जाए।
पी रहा था इक शाम मैं मयखाने में,
फिर रात हो गयी और मयख़ाना बेवफ़ा हो गया।
जो हमारी छोटी छोटी बातों पर गुस्सा करते हैं..
बस वही हमारी सबसे ज्यादा फिकर करते हैं..
मत देखो हमें… तुम इस कदर,
इश्क़ तुम कर बैठोगे और
इलज़ाम हमपर आयेगा।
इश्क मोहब्बत दीवानगी… ये बस लफ्ज थे,
जब तुम मिले तब इन लफ्जों को मायने मिले।
शोर है फिज़ाओं में या कहीं,
और ये दिल है के तेरे बिना बहका रहता है।
वो लम्हा बना दो मुझे…
जो गुजर कर भी… तुम्हारे साथ रहे…!!
प्यार का पता नही ज़िंदगी हो तुम..
जान का पता नही दिल की धड़कन हो तुम।
गिरा दे जितना पानी है तेरे पास ऐ बादल. ये प्यास
किसी के मिलने से बुझेगी तेरे बरसने से नही।
ज़ाया ना कर अपने अल्फाज़ हर किसी के लिए,
बस ख़ामोश रह कर देख तुझे समझता कौन है..
मिल नहीं पाता तो क्या हुआ,
मोहब्बत तो तुमसे फिर भी बेहिसाब करता हूं..
ना चांद की चाहत है, ना तारों की फरमाइश,
हर जनम तू मिले बस यही मेरी ख्वाहिश..
मत देखो हमें… तुम इस कदर, इश्क़
तुम कर बैठोगे और इलज़ाम हमपर आयेगा।
वो सुर्ख लब और उनपर जालिम अंगडाईयां,
तू ही बता ये दिल मरता ना तो क्या करता।
अब दिल कि महफिल मे ये चर्चा-ए-आम हो
गया उसने नजाकत से झुकाई आखे और
मेरा काम तमाम हो गया
अज़ब तरीके से छुआ है हवा ने मेरे रुखों को
…. कहीं तुमने इसे चूम के तो नहीं भेजा था।
वक्त कितना भी बदल जाए….
मेरी मोहब्बत कभी नही बदलेगी..!!
मेरी I Hate You Shayari In Hindi को पढ़ने के लिए अपना कीमती समय देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। आशा है कि यह पोस्ट दूसरों की तरह ही दिलचस्प होगी। आप सभी का आभार यहाँ आपको कई और विषयों पर i love you shayari in hindi मिलेंगे।