New Love Shayari in Hindi 2 Lines – जैसें अच्छे विचारों को समझने के लिए सोच-समझ की सहायता ली जाती हैं। इसी तरह से प्रेम से भरी अपने अंदर के विचारों को एक दूसरे के सामने प्रस्तुत करने में LOVE Shayari बहुत मददगार होती है। चाहे वह कोई भी हो, आदमी या औरत सभी लोगों को LOVE Shayari पसंद आती हैं। प्रेम, मोहब्बत, इश्क़, प्यार का ही दूसरा नाम love होता हैं। इस दुनिया में प्यार के बिना सब कुछ अधूरा हैं। अगर आप एक जीवित इंसान है तो आपके भीतर भी भावनायें होंगी और आपको कभी न कभी प्रेम भी हुआ होगा।
मेरे लफ्ज़ फ़ीके पड़ गए तेरी अदा के सामने,
मैं तुझे ख़ुदा कह गया अपने ख़ुदा के सामने।
ये इश्क़ नहीं आसां इतना ही समझ लीजे,
इक आग का दरिया है और डूब के जाना है !!
मोहब्बत में नहीं है फ़र्क़ जीने और मरने का,
उसी को देख कर जीते हैं जिस काफिर पे दम निकले।
क्या करोगे हमसे जवाब ए इश्क़ लेकर,
कह तो दिया है तेरे थे और तेरे ही रहेंगे।
बहुत खूबसूरत है तेरे साथ ज़िंदगी का सफर,
तुम वहां से याद करते हो तो हम यहां से मुस्कुराते हैं..!
सुना हैं हर चीज मिल जाती हैं दुआँ से,
इक रोज तुम्हें मांग के देखेंगे ख़ुदा से..!
रूठी जो ज़िन्दगी तो मना लेंगे हम,
मिले जो गम वो भी सह लेंगे हम,
बस आप रहना हमेशा साथ हमारे तो,
निकलते हुए आंसुओं से भी मुस्कुरा लेंगे हम।
बताने की बात तो नही है पर बताने दोगे क्या,
इश्क बेपनाह है तुमसे मुझे हक जताने दोगे क्या
तुझे देखने से मेरा चेहरा कुछ यूं खिल जाता है
जैसे तेरे होने से मुझे सबकुछ मिल जाता है.!!
ज़िन्दगी की हर ख़ुशी मनसूब है तुमसे
बात हो तुम से तो दिल को सुकून रहता है
मैंने खुदा से एक दुआ मांगी दुआ में अपनी मौत मांगी,
खुदा ने कहा मौत तो तुझे दे दूँ मैं,
पर उसे क्या कहूँ जिसने तेरी लंबी उमर मांगी
माना की हम लड़ते बहुत है,
मगर प्यार भी बहुत करते है,
हमारे गुस्से से नाराज़ न हो जाना,
क्योंकि गुस्सा ऊपर से और
प्यार दिल से करते है
अच्छा ख़ासा बैठे बैठे गुम हो जाता हूँ
अब मैं अक्सर मैं नहीं रहता तुम हो जाता हूँ
ये मोहब्बत है जनाब कितनी भी
तकलीफ दे मगर सुकून भी उसी
की बाहों में मिलता है।
तुझे देख कर ये जहाँ रंगीन नजर आता है,
तेरे बिना दिल को चैन कहां आता है,
तू ही है मेरे इस दिल की धड़कन,
तेरे बिना ये जहां बेकार नज़र आता है।
सिर्फ एक बार आओ मेरे दिल में अपनी मोहब्बत देखने
फिर लौटने का इरादा हम तुमपे छोड़ेंगे
खुलता नहीं है हाल किसी पर कहे बग़ैर,
पर दिल की जान लेते हैं दिलबर कहे बग़ैर।
वो एक पल ही सही, जिस पल में वो सिर्फ मेरा हो,
उस एक पल से ज्यादा तो जिंदगी की ख्वाहिश भी नहीं।
कहना ही पड़ा उसे ये खत पढ़ कर हमारा,
कमबख्त की हर बात मोहब्बत से भरी है।
तू चाँद हैं,
तेरे साथ ढलना चाहता हूँ,
तेरी जिंदगी का,
सबसे खूबसूरत पल बनना चाहता हूँ..
जब से देखा है तेरी आँखो मे झाँक कर,
कोई भी आईना अच्छा नही लगता,
तेरी मोहब्बत मे ऐसे हुए है दीवाने,
तुम्हे कोई और देखे तो अच्छा नही लगता…!!!
मैं ख्वाहिश बन जाऊं और तू रूह की तलब,
बस यूं ही जी लेंगे दोनो मोहब्बत बनकर।
मेरी love shayari in hindi 2 lines को पढ़ने के लिए अपना कीमती समय देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। आशा है कि यह पोस्ट दूसरों की तरह ही दिलचस्प होगी। आप सभी का आभार यहाँ आपको कई और विषयों पर Love Shayari और love shayari in hindi मिलेंगे।