Pyar bhari Shayari : नमस्कार दोस्तों आपकी पोस्ट में आपका हार्दिक स्वागत है। अगर आप किसी से प्यार करते हैं और अपने उस खास इंसान के साथ अपने दिल की बातों को शायरियों के जरिए उन तक पहुंचाना चाहते हैं। और इसीलिए आप इंटरनेट पर शायरियों की तलाश में यहां-वहां भटक रहे। तो आपको अब कहीं और जाने की जरूरत नहीं है आप एकदम सही साइट पर आए हैं।
यहां आज हम आपके साथ प्यार भरी शायरियां साझा करने जा रहे हैं। इसमें आपको सबसे बेहतरीन और यूनीक कंटेंट के साथ HD क्वालिटी में इमेजेस भी मिलेंगी। तो बिना देर किए इस पोस्ट को पढ़ना शुरू कीजिए। और इन खूबसूरत प्यार भरी शायरी, Pyar bhari shayari image को अन्य लोगों के साथ भी साझा कीजिए।
Pyar bhari shayari
तुमसे मोहब्बत लाजवाब है सनम
हजार दफा दिल तोड़ोगे तब
भी तुमको ही चाहेंगे..!!
ओ मेरी जान तेरे बिना रहना अब दुश्वार है
तू मेरा सातों जन्म वाला प्यार है..!!
प्यार है तो जाएगा कहां
कितना भी दूर रहो
रहेगा वहीं हो तुम जहां..!!
घमंड नहीं भरोसा है
अब पूरी तरह बदल देंगे खुद को..!!
बदन चूमने वाले लाखो है जमाने में
मगर जो हाथ चुमके सात फेरों की
बात करे उसका प्रेम पवित्र है..!!
जमाने की उलझनो से निकल
और चेहरे पर हंसी रखा कर
तू मेरी इकलौती जान है अपना ख्याल रखा कर..!!
गुस्सा करना टेंपरेरी है पर प्यार
वो तो परमानेंट है ना बाबू..!!
मोहब्बत ही इकलौती वह सीमेंट है
जो दो अनजानो को आपस में जोड़कर रखती है..!!
कांटा चुभे तो सिर्फ दर्द होता है
दिल टूटे तो इंसान बेदर्द हो जाता है..!!
इरादे अगर दोनों तरफ से पक्के हों तो
भगवान उन्हें मिलाने को
मजबूर हो जाते हैं..!!
मोहब्बत से बनी जयमाला के पहना कर
सारी खुशी तेरे दामन में सजाऊंगा
तेरी मोहब्बत के सजदे में
खुद को नीलाम कर जाऊंगा..!!
Pyar bhari shayari in hindi
लोग क्या कहेंगे ये सब बाते बेकार है
एक पल भी तुमसे दूर न रह पाऊ
जान तू मेरा वो प्यार है..!!
किसी दिन बैठेगे साथ में
और दूर कर देंगे सारी गलतफहमियां..!!
जब कृष्ण को समस्या बताते वक्त
तुम्हारे आंसू निकल पड़े ना
तो समझ जाना तुम्हारी समस्या का हल
भी निकल चुका है..!!
Pyar bhari shayari hindi
दूर रहकर भी चाहत बेमिसाल हो सकती है
इश्क कभी मुलाकातों का
मोहताज नहीं होता..!!
हर पुरुष को एक ही पंक्ति में नहीं रखा जा सकता
कुछ पुरुष भी चाहते हैं निस्वार्थ निश्चल प्रेम
जिन्हें जिस्म की ख्वाहिश नहीं होती..!!
मेरा बस इतना सा ख्वाब पूरा हो जाए
हम दोनों के घरवाले साथ दें
और आप हमेशा के लिए मेरे हो जाए..!!
भाईचारा जिंदा है यहां क्योंकि
यहां चुनाव नहीं होते..!!
सच्चा प्रेम क्या है यह सिर्फ वही इंसान
समझ सकता है जिसने किसी को
प्रेम करके उसे खो दिया हो..!!
जब से होश संभाला है बस इतना ही जाना है
मां की इज्जत और तुमसे
मोहब्बत हमेशा सर्वोपरि है..!!
गजब यह है कि हम खूबसूरत नहीं है
कमाल यह है कि एक शख्स
मुझ पर जान वारता है..!!
शायद मैं तुम्हें कभी समझा नहीं पाऊंगा
कि मुझे तुमसे कितना प्यार है पर मेरी आंखें
तुम्हें जिंदगी भर इस बात का जवाब देती रहेंगी..!!
धोखा खाकर टूट जाए वो हम नहीं
हम वो है जो जख्मी होकर
और घातक हो जाते है..!!
प्यार के दो मीठे बोल
पापी से पापी को भी
अपने वश में कर सकता है..!!
कितना अजीब है ना इंसान
घर एक बार बनाता है
पर रोज नए नए रिश्ते बना के
पुराने रिश्तों की नीव को चोट देता है..!!
हमसे न उलझो हमारी दुनिया अलग है
और हमारा एटीट्यूड खास।
कभी-कभी अकेले रहना बेहतर होता है
कोई उम्मीदें नहीं, कोई दर्द नहीं।
मेरी pyar bhari shayari को पढ़ने के लिए अपना कीमती समय देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। आशा है कि यह पोस्ट दूसरों की तरह ही दिलचस्प होगी। आप सभी का आभार यहाँ आपको कई और विषयों पर romantic love shayari और sad shayari मिलेंगे।