अगर आप खोज रहे हैं Best Romantic Shayari, Cute Love Romantic Sayari, Heart Love Shayari तथा सभी प्रकार की Love Shayari, तो हम आप लोगों के लिए लेकर आए हैं विभिन्न प्रकार की लव शायरी जिसे आप अपने Love या Crush के साथ शेयर कर सकते हैं और अपने प्यार को बयां कर सकते हैं
सफर वहीं तक है🔸 जहां तक तुम हो
नजर वहीं तक है🔸 जहां तक तुम हो
हजारों फल देखे हैं 🔸इस गुलशन में मगर
खुशबू वहीं तक है🔸 जहां तक तुम हो !
Love You Jan !
बिन तेरे मेरी हर🔸 खुशी अधूरी है,
फिर सोच मेरे🔸 लिए तू कितनी जरूरी है !
Love You Jan !
सीने से लगाकर🔸 तुमसे बस
इतना 🔸ही कहना है,
मुझे जिंदगी भर 🔸आपके ही
साथ 🔸रहना है !
Miss You Dear !
जी चाहता है🔸 तुम से प्यारी सी बात हो
हसीन चांद तारे हो, 🔸लम्बी सी रात हो !
Miss You Dear !
कुछ सोचता हूं🔸 तो तेरा ख्याल आ जाता है
कुछ बोलता हूं 🔸तो तेरा नाम आ जाता है
कब तक छुपा के 🔸रखूं दिल की बात को
तेरी हर अदा पर मुझे 🔸प्यार आ जाता है !
Love You Dear !
जहाँ भी ज़िक्र🔸 हुआ सुकून का,
वहीँ तेरी बाहोँ की तलब 🔸लग जाती हैं..!
हालातों से भी🔸 हार जाते है कुछ रिश्ते
हर रिश्ते में बेवफाई 🔸नहीं होती…!!
इश्क़ उम्र नही 🔸देखता क्योकि…!!
सुकून हर उम्र में जरूरी🔸 होता है…!!
मेरी True Love Love Shayari को पढ़ने के लिए अपना कीमती समय देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। आशा है कि यह पोस्ट दूसरों की तरह ही दिलचस्प होगी। आप सभी का आभार यहाँ आपको कई और विषयों पर true love love shayari मिलेंगे।