दोस्तों हमारे जीवन में कभी-कभी ऐसा समय आता है जब हम दुखी हो जाते हैं। हम सभी की जिंदगी में कोई न कोई दुख जरूर है, दुनिया में ऐसा कोई इंसान नहीं है जिसे दुख न होता हो, इसलिए आज हम आपके लिए एक दिल छू लेने वाली सैड शायरी हिंदी में लेकर आए हैं।Sad Love Shayari,
दुनिया बहुत रंगीन है मेरे दोस्त.
हर रोज़ कोई न कोई अपना रंग दिखाता है..
हम तो खुद को तेरी मोहब्बत में मिटाते रहे
और तुम पीठ पीछे किसी और को गले
लगाते रहे.
सबको खुश रखते-रखते
हमारी खुशी ने ही खुदकुशी कर ली
तूने हमें अपना समझा नहीं कभी भी,
बेवफा तुझे याद करना छोड़ा नहीं अभी भी!
जिंदगी के रंजो गम सब खुद उठाने पड़ते हैं
यहाँ सहारा देने वाले ही अक्सर सहारा तोड़ देते हैं
तमन्ना थी की कोई टूट कर चाहे हमे…
मगर हम खुद ही टूट💔 गए
किसी को चाहते चाहते…
मैं पसंद तो सबको हूं..
लेकिन जरूरत पड़ने पर.!
जिंदगी के रंजो गम सब खुद उठाने पड़ते हैं
यहाँ सहारा देने वाले ही अक्सर सहारा तोड़ देते हैं
आंखो का पानी और दिल की कहानी,
हर कोई नही समझ सकता…!
बात को भूल जाना था
और हाथ को थामे रखना था
तुमने बात को पकड़े रखा
और हाथ छोड़ दिया
बहुत जरूरी नहीं हूँ
मैं लेकिन मेरे बगैर कुछ कमी जरूर रहेगी
मत पूछो शीशे से उसके टूटने की वजह,
उसने भी मेरी तरह किसी पत्थर को अपना समझा होगा!
लोग कहते हैं कि बिना मेहनत कुछ पा नहीं सकते
न जाने ये गम पाने के लिए कौन सी मेहनत कर ली हमने
तू भी आईने की तरह बेवफा निकली,
जो भी सामने आया बस उसी की हो गई!
ये मोहब्बत करने वाले भी बहुत अजीब है,
वफ़ा करो तो रुलाते है और बेवफाई करो तो रोते है!
ये वो दौर है साहब जब दिल लगाना हो तो
इंग्लिश सीखनी पड़ती है और दिल टूट जाए तो उर्दू
मेरी Sad Love Shayari को पढ़ने के लिए अपना कीमती समय देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। आशा है कि यह पोस्ट दूसरों की तरह ही दिलचस्प होगी। आप सभी का आभार यहाँ आपको कई और विषयों पर Sad Shayari in Hindi मिलेंगे।