दोस्तों हम आज आपके सामने 120 से भी अधिक Sad Love Shayari in Hindi लेकर प्रस्तुत हुए हैं, जिस तरह आजकल युवाओं में Sad Love Shayari in Hindi को पढ़ने और लिखने का उत्साह बढ़ा हुआ है खास उसी को ध्यान में रखते हुए हमने अपने सभी प्यारे दोस्तों के लिए Best सैड शायरी का हिंदी कलेक्शन बनाया है, आप ये Sad Love Shayari in Hindi किसी भी Social Media अकाउंट पर शेयर कर सकते हैं और हम दावे के साथ कह सकते हैं यहाँ पर मौजूद शायरी आपके मन को मोह लेंगी.
सैड शायरी अक्सर प्रेमी प्रेमिका और अपने निजी जीवन में महसूस किये जाने वाले कुछ ऐसे पलो को सब्दो में बयां करने का नायब हुनर है जिन्हे काफी गहराई से महसूस किया गया हो Sad Love Shayari in Hindi में दुःख, दर्द, पीड़ा, नाकामी सभी मौजूद होते हैं बस फर्क सिर्फ इतना है वह लोगो के अनुभव पर निर्भर करता है. हमने सभी तरह के एहसासो को जोड़कर बेमिशाल Sad Shayari लिखी हैं ! तो क्योकि न इन्हे लम्बे समय तक पढ़ा जाए.
ना मेरा यार अपना था, ना मेरा प्यार अपना था,
काश ये दिल मान लेता ये सब सपना था…!!!
शीशा मेरा सबसे अच्छा दोस्त है,
क्योंकि जब मैं रोता हूँ तो ये कभी नहीं हस्ता…!!!
जवाब तो तेरे हर सवाल का था मगर,
बेजुबान तो मुझे तेरा लहजा कर गया…!!!
भरोसा ऐसे ही नही टूटा मेरा मैने देखा है,
उसे गैरो के साथ दिल लगाते हुए…!!!
दर्द मुझको ढूंढ लेता है, रोक नए बहाने से,
वो हो गया है वाकिफ मेरे हर ठिकाने से…!!!
बहुत अफजल हो तुम तुम्हे नायाब लिख देता हु,
ये नज्में गजले छोड़ो तुम्पर किताब लिख देता हु…!!!
लोग पूछते है कुछ बदल से गए हो,
बताओ अब टूटे पत्ते रंग भी ना बदलें….!
मोहल्ले की मोहब्बत का भी अजीब फसाना है,
चार घर की दूरी है, और बीच में सारा जमाना है…!!!
मुझे पता था उसे मुझसे मोहब्बत नही थी,
उसका दिल टूटा था बस उसको एक सहारे की जरूरत थी…!
मैने जिंदगी में बहुत सारी गलतियां की,
लेकिन मुझे सजा वहां मिली जहां, मैं वफादार था…!!!
ना रख उम्मीदें वफा किसी से,
आज कल लोग मिलते किसी से है और होते किसी के हैं…!!!
कभी कभी दिल इतना उदास हो जाता है, की दिल करता है,
सबसे दूर चला जाऊं कभी वापस ना आऊं…!
मेरी Sad Love Shayari in Hindi को पढ़ने के लिए अपना कीमती समय देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। आशा है कि यह पोस्ट दूसरों की तरह ही दिलचस्प होगी। आप सभी का आभार यहाँ आपको कई और विषयों पर sad love shayariऔर zindagi sad shayari मिलेंगे।