दोस्तों आज की पोस्ट में हम Sad Shayari On Life का बेहतरीन कलेक्शन सांझा कर रहे हैं। सैड शायरी लाइफ हिंदी, life sad shayari, sad shayari on life, sad shayari in hindi for life, Sad Shayari Life😭 Hindi, sad shayari life for girl/boy, image, poetry, message, status, photo, अपने चाहने वालों के साथ शेयर कर सकते हैं।
कोई दिल तोड़ गया कोई भरोसा तोड़ गया,
लोग फिर भी मुझे कहते है तु बदल गया.
जब तक मन में खोट और दिल में पाप है,
तब तक बेकार सारे मंत्र और जाप है..
तुम जमाने की बात करते हो,
मेरा मुझ से भी फासला है बहुत.
यूँ शक ना किया करो मेरी दोस्ती पे,
तुम्हारे बिना भी हम तुम्हारे ही रहते है.
चिराग कैसे अपनी मजबूरियाँ बयाँ करे,
हवा जरूरी है और डर भी उसी से है.
मत बढ़ाओ हमारी ओर कदम इतने,
की फिर दुनिया तुम्हें अपने वजूद से जुदा कर दे.
निगाहों की बात निगाहों से कर लिया करो,
मोहब्बत को नजर लगते देर नहीं लगती.
कौन है जिसे कमी नहीं है,
आसमान के पास भी जमीन नहीं है.
सरे-आम मुझे ये शिकायत है ज़िन्दगी से,
क्यूँ मिलता नहीं मिजाज़ मेरा किसी से.
यादों की फरमाइश भी बड़ी कमाल की होती हैं,
सजदा वही होता हैं जहाँ दिल की हार होती हैं.
माना की तुझे फुर्सत नहीं मुझसे बात करने की,
पर मुझे कौन रोक सकता है तुझे याद करने से.
अब मेरी कोई ज़िंदगी ही नहीं,
अब भी तुम मेरी ज़िंदगी हो क्या.?
कुछ सीख लो फूलों से,
खुद महकना ही नहीं गुलशन को महकाना भी है.
इंतजार रहता है तुम्हारा,
कभी सबर से और कभी बेसबरी से.
यही तो खासियत है ज़िंदगी की,
वो भी कर्ज पड़ते है जो कभी लिए नहीं है..
हम ही पत्थर के हो गये ये सोचके
कि ज़िंदगी तो फूल बनेगी नहीं..
ज़िंदगी इतना भी मत सीखा,
अब थोड़ा साथ भी दे दे..
अक्सर अपनो की ख़ुशी के चलते,
लोग ख्वाबों की खुद ख़ुशी कर देते है..
जिसने भी मेरी किस्मत लिखी है अधूरी लिखी है,
आजकल उसी को पूरा करने में लगा हुआ हूँ..
अजीब तरह से गुजर गयी मेरी भी ज़िन्दगी,
सोचा कुछ, किया कुछ, हुआ कुछ, मिला कुछ..
- मेरी Sad Shayari On Life को पढ़ने के लिए अपना कीमती समय देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। आशा है कि यह पोस्ट दूसरों की तरह ही दिलचस्प होगी। आप सभी का आभार यहाँ आपको कई और विषयों पर best love shayari in hindi मिलेंगे।