Shayari For Girls : नमस्कार दोस्तों आज की पोस्ट में आपका हार्दिक स्वागत है। आज की स्पेशल पोस्ट खासकर लड़कियों के लिए बनाई गई है। अक्सर लड़कियां सोशल मीडिया पर अपने फॉलोअर्स को बढ़ाने के लिए बेहतरीन शायरी इमेजेस को शेयर करती हैं।
इसलिए आज हमने सबसे बेहतरीन Attitude shayari for girls, तारीफ शायरी फॉर गर्ल की इमेजेस बनाकर आपके साथ साझा की है। आप एक बार इन्हें जरूर पढ़ें आपको बहुत अच्छा महसूस होगा।
Shayari for girls
उसके लिए बहार फिजा क्या खूबसूरत क्या है
आईने वो देख ले जो कहीं देखने की जरूरत क्या है..!!
सिम्पल सी लड़की हु सबको
परेशान करना मेरा काम है
और मुस्कान मेरा नाम है..!!
कुछ ने बिना समझे कुछ ने बिना जाने
अपने अपने तरीके से सबने बुरा लिखा है मुझे..!!
LOOK ऐसा रखो कि सामने वाला सोचे
यह तो मेरी रेंज से बाहर है..!!
गुलाबों की खुशबू परियों की हूर हो तुम
खूबसूरती में जन्नत से भी ज्यादा मशहूर हो तुम..!!
सूरज या चांद लिखा जो भी लिखा तेरे नाम लिखा..!!
आंखे तेरी शराब सी नशीली है
मन करता है इस नशे में
डूबता जाऊ डूबता जाऊ..!!
लड़कियों की सूरत पर मत जाना
दिखने में गाय लगती है
पर अंदर से शेरनी है शेरनी..!!
जिस दर से मैं एक बार उठी हूं
फिर मैं दोबारा वहां बैठी नहीं..!!
Shayari for Beautiful Girl
भूलना नहीं हम वो ब्रांड है
जिसके दम पे चलता ट्रैंड है..!!
छलनी किए हुए दिल के लिए
कोई मरहम तो बता
जिसके हाथ में कोई खंजर ना
हो ऐसा हमदम तो बता..!!
जो घर के लाडले होते हैं ना
जिंदगी उनका बहुत सख्त इम्तिहान लेती है..!!
दोस्ती इश्क के करीब आ पहुंची थी
लेकिन जिक्र उन्होंने नहीं किया
तो बोले हम भी कुछ नहीं..!!
जो सच है मैं आज वही बात बता दूंगी
दिखाकर तुम्हें थोड़ा सा मैं सीने में छुपा लूंगी..!!
बालों की एक लट जो गालों पर आ रही है
इसे बांध लो मेरी जान जा रही है..!!
अपने हर एक शेर में तुम्हारा जिक्र करती हूं
एक शेर में तुम्हारा नाम लिखने से डरती हूं..!!
Shayari for girls attitude
10 अब कम ही होती उनसे बातें हमारी
जो कभी जान हुआ करती थी हमारी..!!
यह झूठ ही तो है जो बदल गया है
वह छोड़ कर गया है पर छोड़ नहीं रहा है..!!
उसकी चाह थी कि मैं उसे ना चाहूं
मैंने खुद को चाहना बंद कर दिया..!!
मैं तुमसे इश्क की चाह नहीं रखती
मैं तुमसे सिर्फ एक दोस्त वाला साथ चाहती हूं..!!
फासले तय किए हैं हमने मिलों के
दूरियां हमारे बीच एक मुलाकात की थी..!!
लड़कियों को खाने से कोई मतलब नहीं
पर मेकअप का सामान हमेशा ब्रांडेड रखती है..!!
तू जो पास हो तो हर
लम्हा खास हो जाता है
तेरे बिना हर पल बस एक
साधारण सा दिन हो जाता है।
दिल के ज़ख्म अब और बढ़ने लगे हैं,
तुम्हारे बिना जीने का दर्द सहने लगे हैं।
नज़र की बात नज़र तक ही रहे तो अच्छा है,
दिलों की बात ज़ुबां तक न आए तो अच्छा है।
जहां मैं हूं और तुम हो,
वो जगह किसी और को न पता चले तो अच्छा है।
मेरी shayari for girls को पढ़ने के लिए अपना कीमती समय देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। आशा है कि यह पोस्ट दूसरों की तरह ही दिलचस्प होगी। आप सभी का आभार यहाँ आपको कई और विषयों पर suvichar in hindi और heart touching shayari मिलेंगे।