You are currently viewing Shayari In Hindi Love

Shayari In Hindi Love

Shayari In Hindi Love ही खूबसूरत शब्द है जिसे सुनने मात्र से ही खुशी का एहसास होने लगता है। प्यार को परिभाषित करना इतना भी आसान नहीं है। यह एक बहुत ही गहरा एहसास होता है। जो की अपनी फीलिंग के साथ जुड़ा होता है। हमें जब भी किसी से प्यार हो जाता है तो हमें उसकी चिंता होने लगती है। हम उसकी हर समय परवाह करने लगते हैं। हम उसे खुद से भी बढ़कर मानने लगते हैं। हमें जिस शख्स से प्यार होता है वह शख्स हमारे जीवन का सबसे पसंदीदा शख्स होता है। आज के समय में ज्यादातर प्यार लड़का व लड़की को होता है अगर वह एक दूसरे से मिलना पसंद करते हैं। वह साथ ही एक दूसरे से बातें करना पसंद करते हैं तो उन्हें आपस में प्यार हो जाता है जब वह एक दूसरे को अपने दिल की बात कह देते हैं तो उनका प्यार और भी गहरा हो जाता है। वह लड़का व लड़की आपस में गर्लफ्रेंड बॉयफ्रेंड बन जाते हैं। अगर यह प्यार उनका सच्चा होता है तो वह आगे चलकर शादी भी कर लेते हैं। किसी प्यार भरी जिंदगी में उन्हें प्यार भरी शायरी भी पढ़ना बहुत ही ज्यादा पसंद होती है। आज के इस लेख में इन्हीं प्यार भरे लोगों के लिए हमने प्यार भरी शायरियां साझा की है। यह प्यार भरी शायरियां उन सभी लोगों के लिए है जो सच्चा प्यार करते हैं वह एक दूसरे को हद से ज्यादा चाहते हैं। वह एक दिन भी एक दूसरे के बिना नहीं रह सकते हैं। जब भी वह एक दूसरे से बात नहीं करते हैं तो उनका मन उदास हो जाता है। वह परेशान होने लगते हैं। इसी को सच्चा प्यार कहां जाता है।

Best 100+ प्यार भरी शायरी | Shayari In Hindi Love

माथे की शिकन हो या लबों की हसीं
रूहानी गज़ल सा है महबूब मेरा,

Best 100+ प्यार भरी शायरी | Shayari In Hindi Love

वो जो नहीं जानते कुछ भी,
कुछ लोग कहेंगें कहने देना,
बातें हैं जो बीच हमारे,
तुम बीच हमारे रहने देना।

Best 100+ प्यार भरी शायरी | Shayari In Hindi Love

तुम हकीकत बनो मेरी🌻
यह ख्वाब है मेरा

Best 100+ प्यार भरी शायरी | Shayari In Hindi Love

उसने हर नशा सामने लाकर
रख दिया और कहा सबसे बुरी लत
कौन सी हैं मैने कहा तेरे प्यार की।
✨💭💯

Best 100+ प्यार भरी शायरी | Shayari In Hindi Love

बात कोई स्यानी लिख दूं के,
तेरे पे कहानी लिख दूं के,
मैं खुद ने राजा लिखना चाहूं,
तन्ने मेरी रानी लिख दूं के 😄❤️🥰

Best 100+ प्यार भरी शायरी | Shayari In Hindi Love

जो आपका गुस्सा सहन करके भी
आपका ही साथ दे ,
उससे ज्यादा प्यार आपको
कोई नहीं कर सकता।

Best 100+ प्यार भरी शायरी | Shayari In Hindi Love

मिला था एक दिल जो तुम पर मार दिया,,,
हजारों भी होते तो भी तुम पर मार देते….!!!!

Best 100+ प्यार भरी शायरी | Shayari In Hindi Love

निभाने वाला सच्चा मिल जाए तो
जीने के लिए जिंदगी कम पड़ जाती है…!!

Best 100+ प्यार भरी शायरी | Shayari In Hindi Love

तेरे बाद किसी को
प्यार से न देखा हमने
हमे इश्क़ का शौक है
आवारगी का नही।

Best 100+ प्यार भरी शायरी | Shayari In Hindi Love

मैं तोड़ लेता अगर तू गुलाब होती
में जवाब बनता अगर तुम सवाल होती
सभी जानते है की
मैं नशा नहीं करता
फिर भी पी लेते अगर तुम शराब होती ❤️😝❤️

  • मेरी Shayari In Hindi Love को पढ़ने के लिए अपना कीमती समय देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। आशा है कि यह पोस्ट दूसरों की तरह ही दिलचस्प होगी। आप सभी का आभार यहाँ आपको  कई और विषयों पर happy birthday wishes in hindi shayari मिलेंगे।

Leave a Reply